जमुआ के अवैध आरा मिलों पर जनप्रतिनिधियों का हल्ला
जमुआ/जन की बात
जमुआ में चल रहे अवैध आरा मिलों पर जमुआ के जनप्रतिनिधियों ने हल्ला बोला है। बुधवार जमुआ के उपप्रमुख और प्रमुख प्रतिनिधि ने कहा कि प्रखण्ड में वनों की कटाई धड्डले से चल रही है। जमुआ में वनों के विनाश का मुख्य कारण यहां चल रहे अवैध आरा मिल है। प्रमुख प्रतिनिधि संजीत यादव एवं उपप्रमुख रब्बुल हसन रब्बानी ने कहा कि यदि इस पर शीघ्र कोई पहल नहीं होती है तो हम जनप्रतिनिधियों को सड़क पर उतरना होगा। मौके पर पंसस मो. बेलालुद्दीन, पंसस लक्ष्मण यादव भी थे। कहा कि मिर्जागंज, मिश्रडीह, पोबी, खरगडीहा, नईटांड, औरागारो, करिहारी सहित जमुआ में दर्जनों जगह अवैध आरा मिल दिन रात चल रहे हैं। आखिर इन आरा मिलों में लकड़ियां कहां से आती हैं। उप प्रमुख रब्बुल हसन ने कहा कि पर्यावरण एवं वन्य जीव संरक्षण के लिए इन आरा मिलों को बन्द करना आवश्यक है। कहा कि इनसे वनों की अंधाधुंध कटाई हो रही है।