होम प्रशासनिक जल एवं स्वच्छता को लेकर बैठक

जल एवं स्वच्छता को लेकर बैठक

जल एवं स्वच्छता को लेकर बैठक
ग्रामीण क्षेत्रों में ठोस एवं अपशिष्ट प्रबंधन गतिविधियों के जरिये स्वच्छता मानकों में सुधार करने हेतु सक्रिय प्रयास जारी हैं – उपायुक्त

गिरिडीह/जन की बात
पेयजल और साफ-सफाई की सुविधाएं, सबके लिए स्वास्थ्य के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए महत्वपूर्ण हैं। शुद्ध पेय जल की आपूर्ति और बुनियादी साफ-सफाई, मानव और पारिस्थितिक तंत्र से आपस में इस प्रकार जुड़े़ हुए हैं कि वे समुचित स्वच्छता के साथ जुड़कर सुरक्षित और स्वस्थ जीवन के सबसे महत्वपूर्ण घटक बन सकते हैं। इसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता कवरेज की गति तेज करना है ताकि नवीकृत कार्यनीतियों और स्वच्छता दृष्टिकोण के माध्यम से ग्रामीण समुदाय को व्यापक रूप से कवर किया जा सके। ग्रामीण क्षेत्रों में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन गतिविधियों के जरिए स्वच्छता स्तरों को उन्नत बनाना तथा ग्राम पंचायतों को खुले में शौच प्रथा से मुक्त, स्वच्छ एवं साफ-सुथरा बनाना है।
गिरीडीह जिला अंतर्गत जमुआ प्रखंड  के आइसीडीसी ऑफिस में एलएस एवं सेविका पोषण सखी के साथ बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जल एवं स्वच्छता सुदृढ़ीकरण के लिए निम्न बिंदुओं पर चर्चा की गई।
1. सभी को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु एवं   वैक्सिनेशन अभियान में  सहयोग करने के लिये आग्रह किया गया।
2 एडब्ल्यूसी के चेकलीस्ट के अनुरूप सभी को स्वच्छता एक्शन प्लान के संदर्भ में एक-एक बिंदुओ पर चर्चा करके जानकारी दी गई।
3. पानी की गुणवत्ता परीक्षण के बारे में पूछा गया। और सेन्टर में साफ सफाई को लेकर चर्चा की गई।
4. समय-समय पर हाथधुलाई करने एवं हाथधुलाई इकाई के निर्माण को लेकर चर्चा किया गया।
5. आंगनबाड़ी केंद्र में शौचालय की स्थिति और बेबी पेन लगाने, साफ-सफाई एवं शौचालय में रनिंग वाटर को लेकर चर्चा किया गया।
6. धात्री महिलाओं को स्वच्छता से संबंधित जानकारी प्राप्त है या नहीं इस पर चर्चा किया गया।
7. ए डब्ल्यूसी में माहवारी को लेकर किशोरियों/महिलाओं के लिए सामान्य जानकारियों को लेकर जागरूक किया।
8. एमटीसी में अनटाइड फंड के मध्यम से एक आरो फिल्ट लगाया गए है।
गिरीडीह जिला अंतर्गत पीरटांड़ प्रखंड में वाश सुदृढ़ीकरण के लिए निम्न गतिविधियां की गई..
1. +2 हाईस्कूल विद्यालय कुम्हरलालो में एसएमसी के साथ बैठक कर एसएमसी के सभी सदस्यों को विद्यालय में वाश सुविधाओं को सुदृढ़ता के लिए एवं स्वच्छ विद्यालय स्वस्थ बच्चे कार्यक्रम के बारे में विस्तार से चर्चा कर के अवगत कराया गया।
2. इस विद्यायल के लिये स्थानीय मुखिया के द्वारा 39 इंडिगेटर के गैप्स को पूर्ण करने के लिए सूखा कचड़े और ,गिला कचड़े के सुरक्षित निपटान के लिए 15वें वित्त आयोग की मद से चार डस्टबीन उपलब्ध कराया गया।
3. विकासः कोष मद की राशि से शौचालय निर्माण और हाथ धुलाई इकाई कार्य चल रहा है। साथ ही अगले सप्ताह में बाल संसद का पुनर्गठन कर बाल संसद को सशक्त बनाया जाएगा। इसके साथ ही I आईसीडीएस कार्यालय में एलएस और सेविका के साथ कर गतिविधियों के सफल क्रियान्वयन को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
4. वाश इन एडब्ल्यूसी को लेकर विस्तार से चर्चा कर के सभी को अवगत कराया गया।
सीएसडी बिरनी में वाश इंडिकेटर्स को सुदृढ़ करने के लिए फॉलोअप किया गया।
1. लेबर रूम प्रेमिसेस में ड्रिंकिंग वाटर फेसिलिटी को सुदृढ़ करने के लिए 50 लीटर कैपिसिटी का एक्वागार्ड इंस्टॉल किया गया। ताकि आमजनों को शुद्ध पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित हो सकें।
2. पूर्व में इस एरिया में आगन्तुकों के लिए दस लीटर के टैप लगे जार में ड्रिंकिंग वाटर की सुविधा दी गई थी। इतनी कैपिसिटी वाली एक्वागार्ड लग जाने से ड्रिंकिंग वाटर की समस्या खत्म हो गई।पूर्व में बने इंफेक्शन कंट्रोल, वाटर एन्ड सेनिटेशन, वर्कप्लेस मैनेजमेंट, हाउसकीपिंग कमिटी की बैठक कर सभी इंडिकेटर्स की अधतन स्थिति की समीक्षा की गई तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। साथ ही कोविड वैक्सिनेशन को बढ़ाने हेतु जनभागीदारी सुनिश्चित कराने हेतु निर्देशित किया गया।

RELATED ARTICLES

अब रात 10 बजे तक रामनवमी जुलूस

अब रात 10 बजे तक रामनवमी जुलूस रांची / जन की बात झारखंड में रामनवमी की धार्मिक जुलूस को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है. अब...

मंदिर प्रबंधक पद से हटाए गए रमेश परिहस्त

मंदिर प्रबंधक पद से हटाए गए रमेश परिहस्त रांची / जन की बात महाशिवरात्रि के दिन पूजा-अर्चना करने देवघर पहुंची कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद के साथ...

घोड़थम्बा ओपी में एएसआई के सेवानिवृत होने पर दी गयी विदाई 

घोड़थम्बा ओपी में एएसआई के सेवानिवृत होने पर दी गयी विदाई  घोड्थम्बा / जन की बात घोड़थम्बा ओपी में पिछले तीन वर्षों से पदस्थापित रहे एएसआई...

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

आखिरकार पति हीं निकला पत्नी का हत्यारा

जमेशदपुर/जन की बात कैसे एक पति ने कराई अपनी पत्नी की हत्या। दिलो दिमाग को झकझोर देने वाली कहानी निकल कर आई...

वीर्य के सैंपल से बची बलात्कारी की जान

वीर्य के सैंपल ने बचाई हत्यारे की जान भोपाल/जन की बात हमारे साथ मामला बहुत हीं दिलचस्प है, अनूठा है। बलात्कार और हत्या के एक आरोपी...

जमीन विवाद में गोली चली

जमीन विवाद में गोलीबारी गिरिडीह/जन की बात जमीन विवाद को लेकर दो गुटों के बीच हुई झड़प के दौरान एक गुट ने हवाई फायरिंग कर दूसरे...

अब नहीं बनाएंगे ऐसी रील

चालान भरने के पैसे नहीं है - वायरल वीडियो दिल्ली मेट्रो से नोएडा की सड़कों तक Viral हो रही 2 लड़कियों की कहानी सुनिए – प्रीति...

Recent Comments

error: Content is protected !!