जमुआ बीडीओ ने की समीक्षात्मक बैठक
अधीनस्थों को दिया कई निर्देश
जमुआ/जन की बात
गुरुवार को जमुआ बीडीओ अशोक कुमार की अध्यक्षता में सप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन जमुआ प्रखंड सभागार में किया गया। बैठक में बीडीओ अशोक कुमार द्वारा प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में संचालित सभी योजनाओं का बारी बारी से समीक्षा कर कई आवश्यक निर्देश दिए। समीक्षा के दौरान बीडीओ ने पंचायतों में वर्षों से लंबित योजनाओं को एमआईएस में बंद करने, प्रति राजस्वग्राम में पांच-पांच योजनाओं को संचालित करने नये डोभा का स्थल निरीक्षण कर चालू करने, लंबित टीसीबी की योजनाओं का कार्य पूर्ण कर बंद करवाने सहित कई निर्देश दिए। बीडीओ ने कहा कि प्रति पंचायत कम से कम दो सौ मजदूरों को रोजगार देना अति आवश्यक है। जो पंचायत इसका पालन नहीं करेंगे वैसे पंचायतों के कर्मियों पर कार्यवाई की जाएगी। नये डोभा चालू करवाने से पहले संबंधित पंचायतों के कनिय अभियंता एवं सहायक अभियंता स्थल का निरीक्षण कर प्रतिवेदन प्राप्त करने के पश्चात ही कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया। बैठक में आगामी 26 नवम्बर को संविधान दिवस मनाने एवं 28 नवम्बर को प्रखंड मुख्यालय प्रांगण में न्यायिक अधिकारिता शिविर का आयोजन करने की भी बात हुई। इस अवसर पर सभी विभागों के पदाधिकारियों एवं कर्मियों को अपने-अपने विभाग का स्टॉल लगाने का भी निर्देश दिया गया। बैठक में बीपीओ जागेश्वर दास एवं संजय चौधरी के अलावे सभी कनिये अभियंता एवं रोजगार सेवक बीएफटी आदि उपस्थित थे।
चित्र-परिचय – 25जीआरडी127 – बैठक करते बीडीओ व अन्य।