जमुआ के होटल से नकली शराब बरामद, एक गिरफ्तार
जमुआ/जन की बात
मंगलवार देर शाम को जमुआ पुलिस के छापेमारी अभियान में अवैध शराब की खेप बरामद हुई है। मौके पर एक की गिरफ्तारी भी हुई है। खोरीमहुआ एसडीपीओ मुकेश महतो ने बताया कि एक गुप्त सूचना पर जमुआ चौक पर स्थित एक होटल में छापेमारी की गई थी। मंगलवार देर रात की गई छापेमारी में संतोष लाईन होटल से रॉयल स्टेज की 8 बोतलें, 30 लीटर महुआ शराब, आइकॉनिक व्हाइट कंपनी की छह बोतलें, ब्लेंडर प्राइड कंपनी की 13 बोतलें, 8 पीएम की 7 बोतलें, रॉयल चैलेंज की 4 बोतलें, नाइट गर्ल की 4 बोतलें, गॉड फॉदर के तीन केन, मैकड्वेल की 11 बोतलें, स्टर्लिंग रिजर्व की 4 बोतलें और तुलसी देसी शराब की 13 बोतलों के साथ शराब की कई खाली बोतलें, ढक्कन इत्यादि बरामद की गई है। बताया होटल के संचालक संतोष साव फरार हो गया है जिसकी तलाश की जा रही है। मौके पर संतोष साव के पुत्र अजय कुमार साव को हिरासत में लिया गया है। छापेमारी टीम में जमुआ पुलिस इंस्पेक्टर प्रमोद सिंह, थाना प्रभारी विपिन कुमार, पुआनी रवि प्रकाश पंडित, सअनी बेले उरांव, मसीह प्रकाश कुजूर, श्रीकांत ओझा, पूजा कुमारी, चितरंजन कुमार और चौकीदार टेकलाल प्रसाद वर्मा शामिल थे। बताया अभी यह अभियान चलेगा। शराब का अवैध धंधा करने वाले सावधान हो जाएं।
जारी है अवैध शराब का धंधा
यहां यह बतलाते चलें कि तमाम दंबिश के बाद भी जमुआ में देशी विदेशी अवैध शराब का धंधा जोरों पर है। यहां के कई युवा इस अवैध धंधे में लगकर मोटी कमाई भी कर रहे हैं। अभी बीते दिनों हीं शराब तस्करी में यहां के कुछ युवाओं को बिहार पुलिस हिरासत में ली थी। बावजूद यह धंधा यहां तेजी से फल फूल रहा है। जमुआ क्षेत्र के अधिकांश लाईन होटलों में अवैध और नकली शराब खपाई जाती है। पूरे धंधे में कई रैकेट काम करते हैं। हालांकि पुलिस की इस अप्रत्याशित करवाई से यहां के लाईन होटल संचालक थोड़ा सचेत जरूर हुए हैं।