जमुआ के जरुआडीह में मारपीट, कई घायल
जमुआ थाना में दिया गया आवेदन
जमुआ/प्रतिनिधि
जमुआ थाना क्षेत्र के जरूवाडीह में आपसी मारपीट में कई घायल हो गए है। गंभीर रूप से घायलों को जमुआ से रेफर किया गया है। इसको लेकर जमुआ थाना में एक आवेदन दिया गया है। आवेदन में विशेश्वर शर्मा ने उल्लेख किया है कि मेरा पड़ोसी बुधन पासी पिता स्व. बुलाकी पासी अपने घर में दारू बेचता है और हमेशा बेवजह गाली ग्लौज करते रहता है। बीते सात मार्च को रात्रि आठ बजे वह दारू बेचने के दौरान गाली ग्लौज करने लगा इस बात पर जब मैं उसे समझाया तो वह हमशे लड़ाई करने लगा। वह और उनके लोग हमें और मेरे परिवार के अन्य लोगों पर हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया है। घटना के सम्बंध में जमुआ थाना में आवेदन दिया गया है।
कहा कि जब हमने उन्हें समझाने की कोशिश की कि आपका इस तरह से बेवजह गाली ग्लौज करना उचित नहीं है। गाली देने से घर समाज पर बुरा असर होता है। मेरा इतना बोलते हीं बुधन पासी काफी उग्र हो गया तथा मेरे साथ गाली ग्लौज करते हुए हाथापाई करने लगा। इसी बीच लालु पासी, कुलदीप पासी दोनों पिता स्व. प्राण पासी, बसंत पासी, बिजय पासी दोनों पिता बुधन पासी, पुष्पा देवी पिता स्व. प्राण पासी सभी ग्राम जेरूवाडीह थाना जमुआ अपने अपने हाथ में तलवार, टांगी व लोहे का रड लेकर आया तथा मेरे साथ मारपीट करने लगा। मै आपनी जान बचाने के लिये चिल्लाने लगा तो मुझे बचाने मेरा चचेरा भाई बासुदेव शर्मा, गणेश शर्मा, चाचा बाबुलाल ठाकुर वहां आये तथा बीच बचाव करने लगे। तो उपरोक्त सभी ने उन सबको भी मारपीट करने लगे। इसी बीच गांव के किसी व्यक्ति ने 108 एम्बुलेन्स एवं पुलिस को फोन कर दिया। एम्बुलेन्स से हम सभी को जख्मी हालत में जमुआ अस्पताल लाया गया। थोडी देर बाद उपरोक्त सभी ने अपने घर की अन्य महिलाओं के साथ मिलकर मेरे घर को घेर लिया तथा पत्थर चलाने लगा। टांगी से घर का दरवाजा तोड़कर घर के अन्दर घुस गया तथा घर की औरतों के साथ मारपीट करने लगा। घर की महिलाओं ने जब हो-हल्ला करने लगी तो अगल बगल गांव से लोग जमा हो गये। तब वे सभी भाग गये। मारपीट के दौरान घर में रखे पाँच हज़ार रूपया तथा बर्तन भी लेकर भाग गया है। इस बात की जानकारी मुझे मेरे घर से फोन करके दिया। जमुआ अस्पताल से मेरे चचेरे भाई गणेश शर्मा एवं बासुदेव शर्मा को बेहतर ईलाज के लिये धनबाद रेफर कर दिया गया है।
इस संबंध में जमुआ पुलिस ने कहा कि आवेदन मिला है जांच पड़ताल करके उचित कानूनी कार्रवाई किया जाएगा।