जिला अधिवक्ता संघ भवन में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन
गिरिडीह/जन की बात
जिला अधिवक्ता संघ भवन के सभागार में सोमवार को शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया इस दौरान संघ में नवनिर्वाचित पदाकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों को शपथ दिलाया गया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संघ के अध्यक्ष प्रकाश सहाय ने कहा कि अधिवक्ताओं ने मुझे एक बार फिर यह जिम्मेवारी सौंपी है मेरा प्रयास होगा कि अपने वादों को पूरा करूंगा इसके साथ ही अधिवक्ताओं के मान सम्मान को बचाने का काम करूंगा संघ के महासचिव चुन्नूकांत ने कहा कि अधिवक्ताओं ने मुझे चौथी बार सेवा करने का मौका दिया है इसलिए मैं अधिवक्ताओं के लिए शुक्रगुजार हूं उन्होंने कहा कि यह कार्यकाल उनके लिए काफी महत्वपूर्ण है श्रीकांत ने कहा कि अधिवक्ता संघ का सर्वांगीण विकास करने के लिए वे दृढ़ संकल्पित हैं अधिवक्ताओं के हित में विकास करने के लिए उन्होंने खाका तैयार कर लिया है शीघ्र ही उस दिशा में काम शुरू किया जाएगा इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बार में पारदर्शिता लाने के लिए भी बेहतर प्रयास किया जाएगा मौके पर संघ के उपाध्यक्ष अजय कुमार सिंहा उर्फ मंटू प्रशासनिक सचिव दशरथ प्रसाद सुनील सामंता कोषाध्यक्ष शिव कुमार गुप्ता सह कोषाध्यक्ष दिनेश कुमार राणा कार्यकारिणी सदस्य विशाल आनंद भुनेश्वर महथा चंदन सिंहा विनोद यादव विनोद पासवान उत्तम सिंहा उर्मिला शर्मा आदि को भी शपथ दिलाई गई मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता शंभू प्रसाद सहाय सच्चिदानंद प्रसाद समेत सैकड़ों की संख्या में अधिवक्ता मौजूद थे।