खरगडीहा में शिक्षकों के सेवानिवृति के पश्चात विदा
जमुआ / जन की बात
जमुआ प्रखंड के खरगडीहा बुनियादी विद्यालय में दो शिक्षकों को विदाई दी गई…..विद्यालय के सहायक अध्यापिका रेणु दाराद और अर्जुन दास अपनी सरकारी सेवा से विदा हुए…..शनिवार को एक समारोह आयोजित कर दोनों को विदाई दी गई……कार्यक्रम में जमुआ बीईओ विद्यासागर मेहता, जमुआ बीपीओ, सीआरपी के अलावा कई शिक्षकों की उपस्थिति थी…..लोगों ने कहा कि मनुष्य के जीवन में आना जाना लगा रहता है……सरकारी सेवा के यह बात पहले से तय रहती है……