होम गिरिडीह कुपोषण नियंत्रण पर अभिव्यक्ति फाउंडेशन ने किया कार्यशाला का आयोजन

कुपोषण नियंत्रण पर अभिव्यक्ति फाउंडेशन ने किया कार्यशाला का आयोजन

कुपोषण नियंत्रण पर अभिव्यक्ति फाउंडेशन ने किया कार्यशाला का आयोजन

गिरिडीह / जन की बात
शुक्रवार का दिन जिले के लिए एक महत्वपूर्ण दिन साबित हुआ। शुक्रवार को समुदाय आधारित कुपोषण नियंत्रण पर ख्यातिप्राप्त संस्था अभिव्यक्ति फाउंडेशन द्वारा शहर के रेड चिल्ली होटल में एक जिला स्तरीय विमर्श कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में जिला में कार्यरत विभिन्न स्वैच्छिक संस्थाओं के पदाधिकारी, वालंटियर सहित समाज कल्याण, समेकित बाल विकास परियोजना मिशन, पोषण स्वास्थ्य विभाग सहित विभिन्न सम्बंधित विभागों के पदाधिकारियों ने भी भाग लिया। कार्यशाला का उदघाटन संयुक्त रूप से जिला कृषि पदाधिकारी सुरेंद्र सिंह, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अलका हेम्ब्रम, गांडेय के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अबू कासिफ हसन, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी मुनेश्वरी बाड़ा, वेल्त हंगर हिल्फे की राज्य समन्वयक सस्मिता जेना और अभिव्यक्ति फाउंडेशन के सचिव कृष्ण कान्त ने दीप प्रज्जवलित कर के किया। कार्यशाला का उद्देश्य पोषण सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए समुदाय स्तर पर संस्था के द्वारा किए गए प्रयास को सभी हितभागियों के साथ साझा करना था।
वेल्ट हंगर हिल्फे के सहयोग से अभिव्यक्ति फाउंडेशन गिरिडीह के बेंगाबाद और गांडेय प्रखंड अंतर्गत 52 गावों में कुपोषण की रोकथाम के लिए समुदाय और विभिन्न हितभागियों के साथ काम कर रही है । इस कार्यक्रम के अनुभव के आधार पर कुपोषण नियंत्रण से जुड़े विभिन्न विभागों और स्वैच्छिक संस्थाओं के साथ साझा विमर्श और सहयोग को प्रोत्साहित करने के लिए एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
पोषण के परियोजना प्रबन्धक संतु अधिकारी और पोषण समन्वयक पामेली गिरि ने बताया की किस प्रकार पोषण कार्यक्रम के तहत पिछले चार सालो मे सामुदायिक भागीदारी से कुपोषण की स्थिति मे सुधार के लिए कार्य किया गया। पोषण कार्यक्रम के तहत 15 दिनो पोषण शिविर, पोषण बगीचा, टिकाऊ खेती, साफ सफाई पर विशेष ध्यान, पोषण संबन्धित जागरूकता आदि विषयो पर काम किया गया है। कार्यक्रम के सहयोग से 1454 कुपोषित बच्चो के और उनके परिवारों के साथ काम किया गया और उनकी कुपोषण की स्थिति मे सुधार हुआ।
जिला कृषि पदाधिकारी श्री सुरेंदर सिंह ने कहा कि भोजन की उपलब्धता कुपोषण नियंत्रण में निर्णायक होगी और किसानो को अपने उत्पादन में पर्याप्त विविधता लानी होगी ताकि घरेलु पोषण की सभी जरूरते अपने उत्पादन से ही लोग कर पाएं। उन्होंने बताया कि किस प्रकार कृषि और खासकर जैविक खेती कुपोषण उन्मूलन की दिशा मे प्रभावी हो सकता है। उन्होने खेती और खेती में पोषण विविधता सम्बंधित सरकारी योजनाओ की भी जानकारी दी।
इस मौके पर समाज कल्याण पदाधिकारी, श्रीमती श्रीमती अल्का हेंब्रोम ने अभिव्यक्ति फ़ाउंडेशन के कार्यो की सराहना किया और बताया की इस तरह के कार्यो सभी स्वयं सेवी संस्थाओ को समाज कल्याण विभाग के साथ मिलकर करना चाहिए। बिभाग सभी तरह से इस कार्य मे सहयोग करेगा।
वेल्ट हंगर हिलफ़े के सासमिता जेना ने संस्था के प्रयासों के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि विभिन्न विभागों के समन्वय से पोषण स्मार्ट गाँव और पंचायत का विकास संभव है। इस मौके पर पोषण सम्बंधित उपायों पर चर्चा करते हुए यूनिसेफ, बनवासी विकास आश्रम, जागो फाउंडेशन, सामाजिक परिवर्तन संसथान, आम्बेडकर सामजिक संस्था, प्रिंस आर्ट, चेतना विकास, वर्ल्ड विज़न, लक्ष्य, प्रेरणा केंद्र, स्कूल , सी डब्लू एस, भारती कल्याण परिषद् के प्रतिनिधियों ने भी अपने विचार व्यक्त्त किये और सभी संस्थाओ ने इस ओर सामूहिक और संगठित प्रयास पर सहमति व्यक्त की।
अभिव्यक्ति फ़ाउंडेशन के 8 वोलेंटियर्स ने कार्यक्रम मे हिस्सा लिया और अपने अनुभव साझा किए। संस्था के तरफ से उनके कार्य की प्रदर्शनी लगाई गयी थी जिसे भिविन्न मोडेल और फोटो के तहत दर्शाया गया था।
संस्था के सचिव श्री कृष्ण कान्त ने सभी उपस्थित सहयोगी संस्थाओ से पोषण विषय पर चर्चा किया और आने वाले दिनो मे किस प्रकार कुपोषण उन्मूलन को एक साझा पहल के तहत आगे बड़ाया जाए इस विषय पर एक साझा मंच बनाने की दिशा मे पहल की जरूरत पर चर्चा किया।
श्रीमती पायल सिन्हा ने अभिव्यक्ति फ़ाउंडेशन की तरफ से कार्यक्रम का संचालन किया और कार्यक्रम को सफल बनाने में रूपम रॉय, आशीष सिन्हा, अमरकांत, आनंद सिन्हा, मनोज, संजय, स्वेता, आरती, मंजु का विशेष सहयोग रहा।

RELATED ARTICLES

एंबुलेंस नहीं मिला तो खाट पर नदी पार करके मरीज को लेकर गए अस्पताल, रास्ते में हुई मौत।

एंबुलेंस नहीं मिला तो खाट पर नदी पार करके मरीज को लेकर गए अस्पताल, रास्ते में हुई मौत। गिरिडीह/जन की बात झारखंड के गिरिडीह के...

अवैध ढिबरा तस्करी मामले में वन विभाग द्वारा की जा रही कार्रवाई पर उठ रहा सवाल

अवैध ढिबरा तस्करी मामले में वन विभाग द्वारा की जा रही कार्रवाई पर उठ रहा सवाल एक आंख में काजल और दूसरे आंख में सुरमा...

थमा प्रचार का शोर

थमा प्रचार का शोर डुमरी/जन की बात डुमरी उपचुनाव के लिए प्रचार का शोर रविवार की शाम थम गया. प्रचार का शोर थमने से पहले सीएम...

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

आखिरकार पति हीं निकला पत्नी का हत्यारा

जमेशदपुर/जन की बात कैसे एक पति ने कराई अपनी पत्नी की हत्या। दिलो दिमाग को झकझोर देने वाली कहानी निकल कर आई...

वीर्य के सैंपल से बची बलात्कारी की जान

वीर्य के सैंपल ने बचाई हत्यारे की जान भोपाल/जन की बात हमारे साथ मामला बहुत हीं दिलचस्प है, अनूठा है। बलात्कार और हत्या के एक आरोपी...

जमीन विवाद में गोली चली

जमीन विवाद में गोलीबारी गिरिडीह/जन की बात जमीन विवाद को लेकर दो गुटों के बीच हुई झड़प के दौरान एक गुट ने हवाई फायरिंग कर दूसरे...

अब नहीं बनाएंगे ऐसी रील

चालान भरने के पैसे नहीं है - वायरल वीडियो दिल्ली मेट्रो से नोएडा की सड़कों तक Viral हो रही 2 लड़कियों की कहानी सुनिए – प्रीति...

Recent Comments

error: Content is protected !!