क्यों भड़क गए योग गुरु!
दिल्ली / जन की बात
ब्यक्ति को कभी भी कुछ ऐसा नहीं दावा करना चाहिए….. या कुछ ऐसा नहीं कहना चाहिए जो बाद में …..फजीहत और शर्मिंदगी के कारण बन जाये…….
कुछ ऐसा हीं योग गुरु स्वामी रामदेव महाराज के साथ हुआ……बीते 2014 के लोकसभा चुनावों में मोदी जी के पक्ष में उनका पेट्रोल, डीजल के भावों को लेकर प्रचार और दावे……अब उनके लिए उल्टे पड़ रहे हैं…… अब जब पेट्रोल और डीजल के दाम रोज बेतहाशा बढ़ रहे हैं….. स्वामी रामदेव को सोशल मीडिया में लोग ट्रोल करना लोग शुरू कर दिए हैं…..ऐसे में जब पत्रकार ने स्वामी जी से पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के बारे में पूछा तो योगगुरु भड़क से गए…… सुनिये पेट्रोल डीजल की कीमतों पर बाबा का चुनाव से पहले और अब की बातें…..
पूरी खबर देखने के लिए यू-ट्यूब में ◆jan ki bat hamare sath◆ लॉग करें।