लंगटा बाबा कॉलेज में इंटर व डिग्री जिच जारी
जांच को आए पदाधिकारी
जमुआ/जन की बात
जमुआ के मिर्जागंज स्थित लंगटा बाबा महाविद्यालय, मिर्जागंज और लंगटा बाबा इंटर कॉलेज, मिर्जागंज के बीच आपसी विवाद परवान पर है। दोनों कॉलेज एक हीं परिसर में स्थित है और दोनों ओर से कॉलेज की परिसम्पत्तियों को लेकर जिच जारी है। दोनों के अपने अपने दावे हैं। इस आपसी जिच के कारण कई वर्षों से लंगटा बाबा इंटर कॉलेज का अनुदान भी सरकार से बाधित है। मंगलवार को इसी को लेकर विभागीय निर्देश पर गिरिडीह उपायुक्त के द्वारा गठित एक टीम जिला शिक्षा पदाधिकारी पुष्पा कुजूर के नेतृत्व में कॉलेज जांच में आई। टीम में राजीव कुमार(निर्वाचन पदाधिकारी) व जमुआ सीओ द्वारिका बैठा भी थे। टीम ने घण्टों दोनों पक्षों के दावे, आरोप प्रत्यारोप को गंभीरता से सुना। इस बीच दोनों कॉलेज के शिक्षक और अन्य कर्मियों की उपस्थिति भी रही। टीम मुख्यतः तीन से चार विन्दुओं पर एक यह कि यह दोनों विद्यालय कब से कब तक साथ साथ एक हीं कमरे में चलता रहा है और दूसरा यह कि लंगटा बाबा महाविद्यालय, मिर्जागंज और लंगटा बाबा इंटर कॉलेज, मिर्जागंज के नाम कितनी अलग अलग भूमि है और क्या यह प्रस्वीकृति के प्रावधान के अनुकूल है या नहीं। तीसरा यह कि इंटर महाविद्यालय द्वारा उपलब्ध कराये गए भूमि सम्बंधित अभिलेख का दाख़िल ख़ारिजल कब हुआ है। साथ हीं टीम को स्थलीय जांच की करनी थी।
इस सम्बंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी पुष्पा कुजूर ने कहा कि दोनों विद्यालयों में भूमि और परिसम्पत्तियों को लेकर विवाद पुराना है। एक टीम गठित की गई है। आज हमलोगों ने आकर बहुत सारी चीजों को समझा है। स्थल निरीक्षण भी किया। दोनों से उनके दावों को लेकर कागजातों की मांग की गई है। आगे दोनों ओर से कागज़ात जमा हो जाने के बाद कुछ न कुछ हल निकाल लिया जायेगा।