मंदिर प्रबंधक पद से हटाए गए रमेश परिहस्त
रांची / जन की बात
महाशिवरात्रि के दिन पूजा-अर्चना करने देवघर पहुंची कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद के साथ दुर्व्यवहार मामले ने तूल पकड़ लिया। मामला सदन में गूंजा। जिसके बाद गुरुवार को दुर्व्यवहार के आरोपी मंदिर प्रबंधक रमेश परिहस्त को उनके पद से हटा दिया गया। देवघर डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने कार्रवाई कर अगले आदेश तक उन्हें बाबा मंदिर के प्रबंधक पद से हटाया।
यहां याद दिला दें कि बाबा मंदिर परिसर में कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद के साथ दुर्व्यवहार का मामला झारखंड विधानसभा के बजट सत्र में बुधवार को गूंजा। भाजपा विधायकों ने अंबा प्रसाद के साथ मंदिर प्रबंधक के व्यवहार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जिसके बाद स्पीकर रवींद्र नाथ महतो ने सरकार को एक्शन लेने का निर्देश दिया था। स्पीकर ने तो यहां तक कह दिया था कि झारखंड में अफसरों का मन बढ़ गया है।