मिर्जागंज स्थित लंगटा बाबा कॉलेज में विज्ञान दिवस मनाया गया
जमुआ / जन की बात
जमुआ के मिर्जागंज स्थित लंगटा बाबा कॉलेज में सोमवार को विज्ञान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर कॉलेज परिवार ने नोबेल पुरस्कार विजेता सर चंद्रशेखर वेंकट रमन को याद किया। कॉलेज प्राचार्य प्रो. कमल नयन सिंह ने कहा कि रमन साहब ने प्रकाश प्रकीर्णन की खोज की थी। उससे न सिर्फ भारत बल्कि विश्व समुदाय भी बहुत लाभान्वित हुआ है। संसार में उनकी खोज और शोध को युगों युगों तक याद किया जाता रहेगा। मौके पर प्रो. ललन प्रसाद शर्मा, प्रो. नागेंद्र पासवान, प्रो. जयप्रकाश मिष्टकार, डॉ. शंभु प्रसाद, प्रो. भुनेश्वर राम, प्रो. अनिल कुमार साह, प्रो. प्रदीप पांडेय, प्रो. अनिल कुमार देव, प्रो. अवधेश कुमार गोस्वामी, प्रो. अजय कुमार, प्रो. शकील अख्तर, प्रो. किशुन राणा, प्रो. बिनोद कुमार राय, प्रो. दिलीप कुमार सिंह, प्रो. सुनील कुमार वर्णवाल सहित कई छात्र छात्राओं की भी उपस्थिति रही।