नमन इंटरनेशनल फाउंडेशन फोर एजुकेशन एंड सोशल रिसर्च के तत्वावधान से दिनांक 14 नवंबर 2021 को प्रेस क्लब, रांची में चेयरमैन डॉ रंधिर कुमार के अध्यक्षता में राष्ट्रीय अधिवेशन के दौरान झारखंड सरकार के केबिनेट श्रम मंत्री श्री सत्यानंद भोक्ता एवं पूर्व सांसद श्री भुवनेश्वर प्रसाद मेहता एवं विनोबा भावे के कुलपति तथा क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी जी के कोच चंचल भट्टाचार्य जी ने शोल ओढ़ा कर व प्रसाशित पत्र (पुरस्कार) के साथ गिरिडीह के ग्राम मघैया टोला के निवासी श्री जितेन्द्र कुमार वर्मा जी को जो वर्मा इंटरप्राइजेज (मेडिकल एंड सर्जीकल एजेंसी) बक्सीडीह रोड गिरिडीह जो में चलाता है उन्हें ‘नमन युथ लीडरशीप एवं सोसल वर्कर’ अवार्ड दे कर सम्मानित किया । जिससे जनता के बीच हर्ष व खुशी का माहौल है और काफी संख्या में वर्मा जी को बधाई एवं शुभकामनाएं मिल रहा है वर्मा जी सभी को हाथ जोड़कर धन्यवाद दे रहा है, नमन इंटरनेशनल फाउंडेशन का अवार्ड पाना बहुत बड़ी गौरव की बात है तथा जितेन्द्र कु. वर्मा जी ने कहा कि अभिमान तब आता है, जब हमें लगता है हमने कुछ काम किया है और सम्मान तब मिलता है, जब दुनिया को लगता है कि आपने कुछ महत्वपूर्ण काम किया है, जो दूसरों को इज़्ज़त देता है, असल में वो खुद इज़्ज़तदार होता है क्योकि इंसान दूसरों को वही दे पाता है, जो उसके पास होता है।
Great