होम जमुआ नरेन्द्र मोदी की गलत नीतियों को जन जन तक पहुंचाना है -...

नरेन्द्र मोदी की गलत नीतियों को जन जन तक पहुंचाना है – राजेश ठाकुर

नरेन्द्र मोदी की गलत नीतियों को जन जन तक पहुंचाना है – राजेश ठाकुर
जमुआ में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का नुक्कड़ संबोधन

जमुआ/जन की बात
नरेन्द्र मोदी की गलत नीतियों के कारण देश आज रसातल में जा रहा है। देश का हर सेक्टर तंग और तबाह होने की स्थिति में है। उक्त बातें सोमवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने जमुआ में कहा। कहा कि आज जनता को सड़क पर आने की जरूरत है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि मोदी सरकार के सात वर्षों में अच्छे दिनों के नाम पर कमरतोड़ महंगाई, बेरोजगारी का उच्चतम स्तर, घटती नौकरियां, बदहाल व्यापार, अन्नदाताओं को बर्बाद करने के लिए तीन काले कृषि कानून और आत्महत्या का दंश देश का मिला है। 2014 से 2020 तक 9,52,875 लोगों को आत्महत्या के लिए मजबूर होना पड़ा है। सरसों का तेल और रसोई में इस्तेमाल होने वाले अन्य खाद्य तेलों की कीमतें पिछले एक वर्ष में दोगुनी हो गईं हैं।
विदित हो कि झारखण्ड कांग्रेस ने केंद्र सरकार की असफलताओं को उजागर करने के लिए सात दिवसीय जन जागरण अभियान की शुरुआत की है। इस दौरान पार्टी महंगाई बेरोजगारी समेत ज्‍वलंत समस्‍याओं पर अपना विरोध जता रही है। केंद्र सरकार को महंगाई, बेरोजगारी व जनहित से जुड़े मुद्दों पर घेरने के लिए सात दिवसीय जन जागरण अभियान के क्रम में सोमवार को जमुआ पहुंची प्रदेश कांग्रेस के नेताओं ने केंद्र सरकार को घेरा। इस अवसर पर सूबे के पूर्व शिक्षा मंत्री व कांग्रेस नेता बंधु तिर्की, शहजादा अनवर के अलावा जनजागरण अभियान के प्रदेश नियंत्रण कक्ष के संयोजक पूर्व मंत्री केशव महतो कमलेश, कांग्रेस जिला अध्यक्ष नरेश वर्मा, जमुआ प्रत्याशी डॉ. मंजू देवी, धनंजय सिंह, उपेन्द्र सिंह, नवीन चौरसिया, बलराम यादव, जमुआ प्रखंड अध्यक्ष महशर इमाम, जमुआ उपप्रमुख चंद्रशेखर राय, प्रो. कमल नयन सिंह, निजामुद्दीन, संतोष दास, सचिदानंद सिंह, असलम, नूरी, निर्भय कुमार सिंहः, मनीष वर्मा, विवेकानंद कुशवाहा, कपिलदेव राय इत्यादि की उपस्थिति रही। प्रदेश अध्यक्ष ने नुक्कड़ सभा के बाद जमुआ चौक से परखने कार्यालय तक मार्च भी किया।

RELATED ARTICLES

वर्तमान जीवन शैली में गेजेट्स का स्थान महत्वपूर्ण – थाना प्रभारी

वर्तमान जीवन शैली में गेजेट्स का स्थान महत्वपूर्ण - थाना प्रभारी जामुआ में मिलन कंप्यूटर सेंटर की शुरुआत   जमुआ/जन की बात वर्तमान जीवन शैली में कुछ ऐसी...

ग्रामीणों के धरने का हुआ असर, पदाधिकारियों ने खदान पर रोक लगाई

ग्रामीणों के धरने का हुआ असर, पदाधिकारियों ने खदान पर रोक लगाई   जमुआ/जन की बात दो दिनों से चले आ रहे ग्रामीणों के धरने पर शनिवार...

जांच से घबराया एफसीआई गोदाम प्रबंधक

जांच से घबराया एफसीआई गोदाम प्रबंधक जांच को पहुंचे पदाधिकारी के समक्ष किया हंगामा  एजीएम के क्रियाकलाप और व्यवहार से सभी में आक्रोश डीएसओ ने करवाई...

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

आखिरकार पति हीं निकला पत्नी का हत्यारा

जमेशदपुर/जन की बात कैसे एक पति ने कराई अपनी पत्नी की हत्या। दिलो दिमाग को झकझोर देने वाली कहानी निकल कर आई...

वीर्य के सैंपल से बची बलात्कारी की जान

वीर्य के सैंपल ने बचाई हत्यारे की जान भोपाल/जन की बात हमारे साथ मामला बहुत हीं दिलचस्प है, अनूठा है। बलात्कार और हत्या के एक आरोपी...

जमीन विवाद में गोली चली

जमीन विवाद में गोलीबारी गिरिडीह/जन की बात जमीन विवाद को लेकर दो गुटों के बीच हुई झड़प के दौरान एक गुट ने हवाई फायरिंग कर दूसरे...

अब नहीं बनाएंगे ऐसी रील

चालान भरने के पैसे नहीं है - वायरल वीडियो दिल्ली मेट्रो से नोएडा की सड़कों तक Viral हो रही 2 लड़कियों की कहानी सुनिए – प्रीति...

Recent Comments

error: Content is protected !!