होम देश-विदेश ओडिशा में फिर से कोरोना का कहर, कई आक्रांत

ओडिशा में फिर से कोरोना का कहर, कई आक्रांत

ओडिशा में फिर से कोरोना का कहर, कई आक्रांत

दिल्ली/जन की बात
देश में फिर से कोरोना का लहर तांडव की शुरुआत होने लगा है। ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले में 53 छात्राएं और संबलपुर 22 छात्र इसके चपेट में आने की खबर है। बताया जाता है कि सुंदरगढ़ के एक सरकारी सहायता प्राप्त हाई स्कूल की छात्राएं और संबलपुर के वीर सुरेंद्र साईं इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च, बुर्ला के 22 एमबीबीएस छात्रों को पिछले तीन दिनों में कोरोना हुआ है। उनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
अब राज्य में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण का मामला बढ़कर 10,47,386 हो गया। 70 बच्चों सहित 212 लोगों ने संक्रमण के लिए सकारात्मक परीक्षण किया है। अधिकारी ने कहा कि दो ताजा मौतों के कारण मरने वालों की संख्या अब 8,396 हो गई है।
सेंट मेरी गर्ल्स स्कूल की हेडमिस्ट्रेस सिस्टर पेट्रीका ने कहा, “लड़कियों को अलग कर दिया गया है और उनके इलाज के लिए विशेष प्रावधान किए गए हैं। उनकी स्वास्थ्य स्थिति सामान्य है, जबकि शैक्षणिक संस्थान एक सप्ताह के लिए बंद कर दिया गया है।” संक्रमित छात्र कक्षा 8, 9 और 10 में पढ़ रहे हैं। उनमें से अधिकांश में सर्दी और खांसी के लक्षण प्रदर्शित होने के बाद COVID-19 के लिए परीक्षण किया गया था। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन और स्वास्थ्य अधिकारियों को इसके बारे में सूचित कर दिया गया है।
वीआईएमएसएआर, बुर्ला के एमबीबीएस के 22 छात्रों को कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों को संदेह है कि संक्रमण हाल ही में आयोजित संस्थान के वार्षिक समारोह से फैला होगा। उन्होंने परिसर में मौजूदा स्थिति पर एक तत्काल बैठक बुलाई है।
खुर्दा जिले में सर्वाधिक 90 नये रोगी मिले, राजधानी भुवनेश्वर भी इसी जिले का हिस्सा है। इसके बाद सुंदरगढ़ में 39 जबकि मयूरभंज में संक्रमण के 13 नये मामले सामने आए। राज्य के 14 जिलों में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण का एक भी नया मामला सामने नहीं आया। खुर्दा जिले में ही कोविड-19 के कारण दो लोगों की मौत हुई। राज्य में अब तक रिकॉर्ड 2.33 करोड़ से अधिक नमूनों की कोविड-19 जांच हो चुकी है, जिसमें से 48,143 नमूनों की जांच रविवार को हुई। संक्रमण की दर 4.48 प्रतिशत हो गयी है।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में अभी 2,191 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि अब तक 10,36,746 लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान 245 मरीज ठीक हुये हैं। ओडिशा में अब तक 1.45 करोड़ लोग कोविड-19 रोधी टीके की दोनों खुराक ले चुके हैं।

RELATED ARTICLES

मोरक्को में जबरदस्त भूकंप, सैकड़ों हताहत

मोरक्को में जबरदस्त भूकंप, सैकड़ों हताहत दिल्ली/जन की बात अफ्रीकीदेश मोरक्को ( Earthquake in Morocco) में सुबह-सुबह शक्तिशाली भूंकप ने तबाही मचा दी। यहां धरती के...

केंद्रीय मंत्री के घर में बेटे के दोस्त की हत्या : मंत्री के बेटे की पिस्टल से सिर में मारी गोली, बेड के पास...

केंद्रीय मंत्री के घर में बेटे के दोस्त की हत्या : मंत्री के बेटे की पिस्टल से सिर में मारी गोली, बेड के पास...

390 करोड़ की बेनामी संपत्ति मिली

जलाना/ जन की बात महाराष्ट्र के जालाना में आयकर विभाग एक कारोबारी के ठिकानों रेड चर्चा का विषय बन गया है. करीब आठ दिनों तक चली...

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

आखिरकार पति हीं निकला पत्नी का हत्यारा

जमेशदपुर/जन की बात कैसे एक पति ने कराई अपनी पत्नी की हत्या। दिलो दिमाग को झकझोर देने वाली कहानी निकल कर आई...

वीर्य के सैंपल से बची बलात्कारी की जान

वीर्य के सैंपल ने बचाई हत्यारे की जान भोपाल/जन की बात हमारे साथ मामला बहुत हीं दिलचस्प है, अनूठा है। बलात्कार और हत्या के एक आरोपी...

जमीन विवाद में गोली चली

जमीन विवाद में गोलीबारी गिरिडीह/जन की बात जमीन विवाद को लेकर दो गुटों के बीच हुई झड़प के दौरान एक गुट ने हवाई फायरिंग कर दूसरे...

अब नहीं बनाएंगे ऐसी रील

चालान भरने के पैसे नहीं है - वायरल वीडियो दिल्ली मेट्रो से नोएडा की सड़कों तक Viral हो रही 2 लड़कियों की कहानी सुनिए – प्रीति...

Recent Comments

error: Content is protected !!