पंचायत चुनाव की अधिसूचना 15 नवम्बर तक
रांची/जन की बात
झारखण्ड में पंचायत चुनाव की अधिसूचना राज्य स्थापना दिवस यानी 15 नवम्बर से जारी हो सकती है। इस सम्बंध में राज्य मंत्रिपरिषद की एक बैठक 12 नवम्बर को रांची में होनी है। संभावना है कि 12 नवम्बर को राज्य मंत्रिपरिषद अपनी बैठक में कोई ठोस निर्णय ले लेगी। निर्वाचन आयुक्त डीके तिवारी के अनुसार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। राज्य सरकार की सहमति मिलते हीं निर्वाचन आयोग इसकी प्रक्रिया शुरू कर देगी और सहमति के डेढ़ माह के अंदर चुनाव की सारी प्रक्रिया संपन्न करा ली जायेगी। गौरतलब हो कि झारखण्ड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव अपने नियत समय से एक वर्ष पीछे है। कोरोना के कारण यहां सरकार पंचायत चुनाव नहीं करवा पाई है। वैसे चुनाव की सुगबुगाहट के साथ हीं सम्भावित उम्मीदवारों ने गांव, पंचायत में अपना प्रचार प्रसार और तैयारी तेज कर दिया है।