गिरिडीह के हीरोडीह थाना क्षेत्र के पिंडरसोत पंचायत में भक्ति जागरण कॉम्पिटिशन में बवाल, लोगों ने प्रशासन को खदेड़ा, हीरोडीह थाना वाहन का सीसा भी तोड़ा
जमुआ/जन की बात
पंचायत चुनाव की सुगबुगाहट के साथ हीं जमुआ के पंचायतों में राजनीति गरमा गई है। भावी उम्मीदवारगण एक दूसरे को नीचा दिखाने और खुद की पैठ साबित करने के फिराक में लग गए हैं। इस क्रम में कई अप्रत्याशित घटनाएं भी हो रही है। लोग आपस में उलझने के साथ साथ प्रशासन से भी उलझने में कोई कोताही नहीं बरत रहे हैं। छठ महापर्व के समापन पर गुरुवार की देर रात कुछ ऐसा हीं वाक्या जमुआ के पिंडरशोत पंचायत में भी देखने को मिला। पिंडरशोत पंचायत दो गुटों में बंट गया। एक गुट बीते बुधवार को पंचायत के धीरोसिंघा में जागरण कार्यक्रम आयोजित किया था। जहां कठवारा के कुछ युवकों के साथ हो हंगामा हुआ। मामला इतना बढ़ा कि कार्यक्रम के उद्घाटनकर्ता एक पंचायत प्रतिनिधि के पति के कपड़े भी फाड़े गए। उसी के जवाब में गुरुवार को पंचायत के कठवारा में जागरण कार्यक्रम का आयोजन कठवारा के युवकों के द्वारा रखा गया था। लेकिन सूचना है कि धीरोसिंघा कार्यक्रम में अपनी कुर्ता फड़वा लिए नेताजी द्वारा हीरोडीह पुलिस पर यह दबाव बनाया गया कि किसी कीमत पर कठवारा में कोई कार्यक्रम आयोजित न हो। हीरोडीह पुलिस नेताजी के कहने पर कार्यक्रम से पहले कठवारा पहुंच गए और लोगों को कार्यक्रम नहीं करने की हिदायत दे दिए। कठवारा के लोगों को हीरोडीह पुलिस का यह फरमान पसंद नहीं आया। कठवारा के लोग कार्यक्रम को लेकर जिद पर अड़ गए। इसी बीच हीरोडीह पुलिस और कठवारा के लोगों के बीच कहासुनी बढ़ गई। नोबत यहां तक आई कि लोगों पुलिस के वाहनों पर पथराव शुरू कर दिया। वाहनों के सीसे टूटे, कई लोगों को चोटें आई। हीरोडीह पुलिस किसी तरह से वहां से निकलकर थाना आई। कठवारा के लोगों में कार्यक्रम बंद होने को लेकर रोष देखा जा रहा है। इधर प्रशासन के लोग भी पूरी मुश्तैदी से घटनाक्रम पर नजर गड़ाए है। वरिष्ठ पदाधिकारीगण विचार कर रहे हैं। दोषियों को पकड़ने की तैयारी हो रही है। बहरहाल पंचायत के लोग कई गुंटो में बंटकर एक दूसरे को मात देने में लगे हुए हैं।