पोबी की नेहा वर्मा 9वीं दीक्षांत समारोह में राज्यपाल के हाथों हुई सम्मानित
जमुआ / जन की बात
जमुआ प्रखंड के पोबी की नेहा वर्मा विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग में गुरुवार को 9वीं दीक्षांत समारोह में सूबे के राज्यपाल सह कुलाधिपति रमेश बैस से सम्मानित हुई। राज्यपाल ने नेहा वर्मा को मैडल व प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित कर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस बाबत नेहा वर्मा ने कहा कि सफलता का शॉर्टकट रास्ता नहीं होता है। निरन्तर मेहनत की जरूरत होती है। कहा महामहिम के हाथों से सम्मानित होकर काफी गर्वान्वित महसूस करते हुए बेहतर कार्य के लिये ऊर्जान्वित हूँ।
विदित हो कि जमुआ प्रखंड के ग्राम पंचायत पोबी निवासी सेवानिवृत्त सरकारी अमीन अर्जुन प्रसाद वर्मा की पौत्री नेहा वर्मा एम एस सी बॉटनी में 84.81 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विनोबा भावे विश्वविद्यालय में टॉपर बनी है। वह एक माह से विश्वविद्यालय में अध्यापन कार्य भी कर रही है। नेहा वर्मा की माता रीता वर्मा प्राथमिक विद्यालय अहरडीह की सरकारी शिक्षिका के पद पर कार्यरत है वहीं पिता वीरेंद्र प्रसाद वर्मा उत्कर्ष पब्लिक स्कूल धारासिंहटांड पोबी मोड़ के प्रबंधक है। नेहा एक भाई व तीन बहनों में सबसे छोटी है। नेहा की उपलब्धि पर पोबी पंचायत सहित जमुआ प्रखंड में खुशी की लहर है। पोबी पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक नेहा के चाचा चाचा टिंकू प्रसाद वर्मा कहा कि नेहा के प्रगति में हम सब परिवार साथ है। नेहा की उपलब्धि पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो जिला संयुक्त सचिव योगेश कुमार पाण्डेय, मुखिया नकुल कुमार पासवान, पंचायत समिति सदस्य सीतीया उर्फ सीता देवी, शायरा बानो, आजसू कार्यकारी जिलाध्यक्ष शंकर यादव, पैक्स जिलाध्यक्ष केदार प्रसाद यादव, हिरोडीह थाना सांसद प्रतिनिधि नितेश सिन्हा राजा, कांग्रेस युवा जिला सचिव मारुतिनंदन पाण्डेय, भाजयुमो मीडिया प्रभारी गोपालकृष्ण पाण्डेय, छात्र नेता कमलेश कुमार राम, दिलीप पासवान, हरला मुखिया महेंद्र कुमार, पत्रकार विकास यादव, शुभम सौरभ सहित बधाई देने वालो का तांता लगा हुआ है।