पूजा कर तारापीठ से लौट रहे युवक की सड़क दुर्घटना में मौत, तीन अन्य घायल
खोरीमहुआ / जन की बात
देवरी प्रखंड क्षेत्र के किसगो ग्राम से तारापीठ गए चार युवकों की घर वापसी के दौरान सड़क दुर्घटना में एक युवक की ही मौत हो गई है। वही तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों का इलाज धनबाद के पीएमसीएच में चल रहा है। वहीं घटना की खबर मिलते ही पूरे गांव में मातम का माहौल छा गया है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि रविवार को किसको गांव से प्रवीण कुमार पासवान पिता युगल किशोर पासवान, विपिन सिंह पिता कामाख्या नारायण सिंह, रूपेश सिन्हा पिता शंभू प्रसाद सिन्हा तथा चतरो गांव के गुड्डू साव एक साथ प्रवीण की कार से तारापीठ पूजा के लिए निकले थे। सोमवार को वहां पूजा करने के बाद घर वापसी के दौरान मंगलवार सुबह 6:00 बजे के करीब टुंडी लोधरीया गांव के पास सामने से आ रही एक ट्रक से कार की जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें कार चला रहे 38 वर्षीय प्रवीण कुमार पासवान की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। कार पर सवार तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जाता है कि प्रवीण गांव में रहकर घर गृहस्थी का कार्य संभालता था उसके एक पुत्र तथा दो पुत्रियां हैं। घटना की खबर से पूरे परिवार में हाहाकार मच गया है लोगों का रो रोकर बुरा बेजार हो रहे हैं।