ए के वि और नटराजन प्रफोर्मिंग आर्ट्स द्वारा धनवार आइडल सीजन 1 का कार्यक्रम धूम धाम से मनाया गया। डांस और सिंगिंग के कुल 50 पच्चास प्रतिभागी थे। जिसमे 6 छे: प्रतिभागी को फस्ट, सेकंड,और थर्ड के लिए चुना गया । डांस मे राज श्री प्रथम, द्वितीय स्थान जीवन कुमार और तृतीय स्थान अदिति कुमारी को मिला। गायन में रोशनी कुमारी प्रथम, द्वितीय स्थान सोनू कुमार और तृतीय स्थानसृष्टि राज रही। संजय सिन्हा, उपेंद्र कुमार, मनीष कुमार, और आकाश कुमार की अथक प्रयास से यह कार्यकर्म सफल रहा । संतोष राय, उमेश कुमार आज के जज ने काफी प्रशंसा की और आगे बढ़ने का हौसला दिया ।