राशन डीलर के खिलाफ़ शिकायत
जमुआ/जन की बात
जमुआ प्रखंड के बेरहाबाद के ग्रामीणों ने राशन डीलर पर कम राशन देने, मनमानी करने का आरोप लगाया है। जिला उपायुक्त, डीएसओ, खोरीमहुआ एसडीएम, जमुआ प्रखंड विकास पदाधिकारी और एमओ को आवेदन देकर शीघ्र कार्रवाई की मांग की गई है। बेरहाबाद के रबिन्द्र राणा, अरविन्द राणा, निर्भय कुमार, मुकेश कुमार इत्यादि ने बताया कि गीता महिला समिति बेरहाबाद(ल. न. 16/11) द्वारा कोरोना काल में लगातार लूट मचाया गया है। यह हम कार्डधारकों को तय वजन से आधा अनाज देता है। नमक और केरोसिन तेल नहीं देता है। कहने पर उल्टा धमकियां देते हुए कहता है कि जो दे रहे हैं वही मिलेगा। कहा कि डीलर पर कार्रवाई करते हुए हमलोगों का कार्ड किसी अन्य डीलर के यहां करवा दिया जाए।