राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता में हिस्सा लें दो लाख तक जीतें इनाम
जमुआ / जन की बात
जी हां। आप मतदाता जागरूकता को लेकर कोई नई सोच रखते हैं। आप में इसको लेकर कोई क्रिएटिविटी है तो आप लाखों के इनाम भी जीत सकते हैं। इस सम्बंध में जमुआ के विभिन्न विद्यालयों में गिरिडीह से आई गिरिडीह निर्वाचन विभाग की पदाधिकारी स्मिता राज ने बताया। कहा भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ईसीआई स्वीप कार्यक्रम के तहत प्रत्येक वोट की महता को दर्शाने के लिए ‘माई वोट इज माय फ्यूचर, पावर ऑफ वन वोट थीम पर आधारित राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता 2022 का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता में किसी भी आयु वर्ग के लोग भाग ले सकते हैं। इसकी तिथि 15 मार्च तक है। प्रतियोगिता की पांच श्रेणियां हैं जिसमें क्विज कंटेस्ट, सॉन्ग कंटेस्ट, वीडियो मेकिंग कॉन्टेस्ट, पोस्टर डिजाइन कंटेस्ट और स्लोगन कांटेक्ट है। लोग इसमें दो हजार से दो लाख रूपये तक ईनाम जीत सकते हैं।
इस क्रम में पदाधिकारीगण लंगटा बाबा उच्च विद्यालय मिर्जागंज, प्लस टू उच्च विधायल चचघरा, चीतरडीह, शहरपुरा, क़ुरहोबिन्दो, उच्च विद्यालय नवडीहा में भी पहुंचकर लोगों को जागरूक किया। मौके पर जमुआ सीओ द्वारिका बैठा, प्रधानाध्यापक,विद्यार्थी,बीएलओ,पर्यवेक्षक मौजूद थे। उक्त अवसर पर मो. जियाउद्दीन, बसंत कुमार साव, रंजीत कुमार साव, योगेश पांडेय इत्यादि की उपस्थिति रही।