सड़क दुर्घटना में एक वृद्ध की मौत
जमुआ/जन की बातì
रविवार शाम पचंबा-जमुआ पथ के घोरंजो के पास सड़क दुर्घटना में एक की मौत हो गई है। बताया जाता है कि मृतका दुखनी देवी(65) कोडरमा जिला के सतगावां प्रखंड के माधोपुर बजनिया की रहने वाली थी। वह अपनी नतनी की ससुराल घोरंजो आयी थी। किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से घटना स्थल पर हीं उसकी मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने घटना स्थल के पास पचंबा-जमुआ मुख्य पथ को जाम कर दिया। घटना की सूचना मिलते हीं जमुआ थाना प्रभारी प्रदीप कुमार दास सदलबल घटना स्थल पर पहुंचकर मृतिका के प्रति संवेदना ब्यक्त की व पथ जाम में बैठे लोगों को समझाया। मौके पर जमुआ थाना प्रभारी ने मृतका के दाह संस्कार के लिए निजी तौर पर उसके परिजनों को छह हजार रुपये की मदद भी की स्थानीय मुखिया ने भी चार हजार रूपये की मदद की। पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया और लोगों को समझाकर जाम हटाया। परिवार को अन्य सरकारी लाभ दिलवाने का भरोसा दिया। खबर लिखे जाने तक जाम हट चुका था। जमुआ पुलिस शव को अपने क़ब्जे में ले चुकी थी। थाना प्रभारी प्रदीप दास ने कहा कि इस सम्बंध में अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी। धक्का मारने वाले वाहन का पता लगाया जायेगा।