सड़क दुर्घटना में चार जिंदा जले
हाइवा और ट्रक की जोरदार टक्कर
रांची/जन की बात
झारखण्ड के पाकुड़ के लिट्टीपाड़ा थाना के धर्मपुर कदवा गांव के पास शनिवार को एक दुर्घटना में चार लोगों के जिंदा जल जाने की ख़बर है। बताया जाता है कि एक हाईवा और एक ट्रक के बीच आमने सामने से टक्कर हो गई। जिससे दोनो गाड़ियों में आग लग गयी और उस आग में दोनो के ड्राइवर और खलासी केबिन में फंसकर जल गये। सूचना पाकर पहुंची लिट्टीपाड़ा पुलिस ने शवों को अपने क़ब्जे में ली है। समाचार लिखे जाने तक मृतकों की पहचान नही हो पाई है। मिली जानकारी के अनुसार घने कोहरे के कारण दोनों गाड़ियां आपस में भीड़ गई। टकराने के बाद दोनो गाड़ियां एक दूसरे में उलझ गयी और दोनो गाड़ियों के केबिन लॉक हो गए जिसमें फंसकर ड्राईवर और खलासी की आग से मौत हो गई। दोनों वाहन भी जलकर पूरी तरह से राख हो गए।
जानकारी के अनुसार ट्रक में सीमेंट और हाइवा में गिट्टी लोड था। ट्रक गोड्डा-धरमपुर होते हुए बंगाल की ओर जा रहा था जबकि हाइवा लिट्टीपाड़ा की ओर से गोड्डा की ओर जा रहा था। लिट्टीपाड़ा थाना प्रभारी अभिषेक राय की सूचना पर मौके पर पहुंचे अग्निशमन वाहन ने आग को घंटो मेहनत के बाद बुझा पाया।