सरिया में ट्रांसपोर्ट कारोबारी के घर नगदी जेवरात समेत छह लाख की लूट
सरिया | जन की बात
मंगलवार की देर रात 09 बजे के करीब सरिया फारेस्ट ऑफिस के पीछे रहने वाले ट्रांसपोर्ट कारोबारी अरुण अग्रवाल के यहां लूट पाट की घटना हुई जिसमें नकाब व हथियार बंद अपराधियों ने 01 लाख नगदी समेत पांच लाख के जेवरात लूट लिया यहां तक कि बच्चो के गुलक को भी इन लोगो ने नही छोड़ा। अरुण अग्रवाल ने बताया कि मंगलवार की शाम करीब साढ़े छह बजे तगादा कर घर लौटे दरवाजा खुलवाते ही अचानक चार लोग ने मुझे पकड़ लिया और रिवाल्वर सटाकर घर के अंदर लेते गए फिर मेरी पत्नी और दो पोतियों को एक कमरे मेरोक लिया व चाकू रिवाल्वर के बल पर गोदरेज अलमीरा ,कवर्ड में रखे समान व नगदी लूट लिया दो घण्टे तक लूटपाट के बाद ये सभी चले गए फिर किसी तरह हमलोगों ने नो बजे के बाद अपने नजदीकियों को जानकारी दी।
इधर सरिया एसडीपीओ नौशाद आलम ने घटना स्थल पर जाकर मामले की पड़ताल की है।