सर्वे गली के अतिक्रमण से किसानों को फ़जीहत
कार्रवाई की मांग
जमुआ/जन की बात
जमुआ अंचल के बदडीहा-2 गांव में सर्वे गली को कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा है। जिसको लेकर स्थानीय ग्रामीणों, कृषकों में जबरदस्त आक्रोश है। बदडीहा-2 के प्रो. बिनोद कुमार राय, रंजीत कुमार राय, आनंद कुमार, गणेश दास, अनोज राय, विनोद कुमार शर्मा, रोहित कुमार वर्मा इत्यादि ने जमुआ थाना प्रभारी, जमुआ अंचलाधिकारी और खोरीमहुआ एसडीएम को एक आवेदन देकर उचित कार्रवाई की मांग की है। आवेदन में कहा गया है कि बदडीहा के विनोद राय और मुकेश वर्मा द्वारा पथ के दोनों ओर अवैध तरीके से दीवार खड़ी कर के सर्वे गली का अतिक्रमण किया जा रहा है। जिससे आम ग्रामीणों को भारी परेशानी हो रही है। अतिक्रमण के कारण इस ओर से ट्रेक्टर वगैरह वाहन पास करने में दिक्कत हो रही है। फलतः इस ओर के किसानों को अपने खेतों से फसल भी लाने में परेशानी है। आवेदन में पदाधिकारियों से शीघ्र अतिक्रमण हटा कर दोषियों पर कार्रवाई करने की गुहार लगाई गई है। बताया जाता है कि इस सम्बंध में पदाधिकारियों द्वारा कोई पहल नहीं हो पाई है।