एसडीएम की पहल पर समाप्त हुआ धरना
एक सप्ताह से गांवा टिकैत परिवार धरने पर थे
गांवा/जन की बात
अनुमंडल पदाधिकारी की पहल पर समाप्त हुआ धरना। खोरी-महुआ एसडीएम मनोज कुमार ने गांवा टिकैत परिवार के धरने को समाप्त करवाया। विदित हो कि जमीन विवाद को लेकर टिकैत परिवार धरने पर थे। एक सप्ताह से चला आ रहा धरना मंगलवार को समाप्त हुआ। मंगलवार को प्रखंड कार्यालय, गांवा में दोनो पक्षों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी की मध्यस्थता के उपरांत टिकैत परिवार ने धरना समाप्त किया। इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने दोनो पक्षों को समझाया और धरना प्रदर्शन को शांत कराया। मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों की भी के सहयोग और उपस्थिति में दोनो पक्षों की सहमति से हड़ताल समाप्त किया गया। उक्त बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री महेंद्र रविदास, अंचल अधिकारी श्री अविनाश कुमार रंजन, पूर्व विधायक माननीय श्री राजकुमार यादव, कांग्रेस जिला अध्यक्ष श्री धनंजय कुमार सिंह, 20सूत्री अध्यक्ष, श्री अजय कुमार सिंह व अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।