आजादी की लड़ाई में मीडिया की भूमिका पर सेमिनार
गिरिडीह/जन की बात
आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में मंगलवार नेशनल प्रेस डे को “आजादी की लड़ाई में मीडिया की भूमिका” पर गिरिडीह समाहरणालय सभागार कक्ष में उपायुक्त राहुल सिन्हा की अध्यक्षता में एक सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन गिरिडीह डीपीआरओ रश्मि सिन्हा ने किया। कार्यक्रम में गिरिडीह डीआरडीए निदेशक के अलावा बड़ी संख्या में जिला के पत्रकारगण की उपस्थिति रही। कार्यक्रम को उपायुक्त राहुल सिन्हा के अलावा, डीआरडीए निदेशक, गिरिडीह प्रेस क्लब के अध्यक्ष व प्रभात खबर के गिरिडीह चीफ राकेश सिन्हा, न्यूज़ 7 के संपादक व प्रेस क्लब के महासचिव अरविन्द कुमार, हिंदुस्तान के बिजय चौरसिया, इमरान आलम, रांची एक्सप्रेस के अभय कुमार ने संबोधित किया। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन हिंदुस्तान के गिरिडीह चीफ़ लक्ष्मी अग्रवाल के द्वारा किया गया। वक्ताओं ने कहा कि भारत में मीडिया की भूमिका की शुरुआत अंग्रेजों के आगमन के पश्चात हुआ। भारतीय मीडिया ने तमाम तरह की प्रताड़ना और बंदिशों के बावजूद भारतीय स्वाधीनता संग्राम में अपनी महति भूमिका निभाई। अंग्रेजों की दोहरी चाल और भारत लूट के उसके उद्देश्य को मीडिया ने उस समय जन जन तक पहुंचाया। देश के लोगों के दिलों में स्वाधीनता की भूख जगाई। जागरूक किया। देश की आजादी में मीडिया ने अपना भरपूर योगदान दिया। इस अवसर पर उपायुक्त ने मीडियाकर्मियों ने कई उपहार देकर सम्मानित भी किया।