शिक्षक बोरा बेचने का कार्य नहीं करेंगे – संघ
शिक्षकों ने सरकार और विभाग की नीतियों का विरोध किया
मिर्जागंज में झारखण्ड प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक
जमुआ/जन की बात
रविवार को झारखण्ड प्राथमिक शिक्षक संघ की एक बैठक प्रखंड के मिर्जागंज स्थित बालक मध्य विद्यालय, मिर्जागंज में संपन्न हुई। बैठक में शिक्षकों ने एक स्वर में शिक्षा और शिक्षकों के प्रति झारखंड सरकार की नीतियों का विरोध किया। चुनाव के समय किये गए वायदों को याद दिलाया। शिक्षकों का ज्यादा विरोध मिड डे मील के लिए आने वाली चावल के बोरियों को लेकर था। सरकार के निर्देश पर विभाग के एक आदेश के अनुसार शिक्षकों को मिड डे मील के चावल की बोरियों को बेचकर राशि विभाग को भेजनी है। शिक्षकों ने कहा अब हम शिक्षक शिक्षण कार्य से इतर चावल की बोरियों को बेचने का कार्य नहीं कर सकते हैं। संघ के संरक्षक गिरीश राय ने कहा कि मध्याह्नन भोजन का संचालन से लेकर चावल उठाव की जवाबदेही पूर्व से हीं सरकार ने विद्यालय के अध्यक्ष व संयोजिका को दे रखी है। शिक्षकों को पूर्व में ही विभाग ने मध्याह्नन भोजन योजना की जवाबदेही से मुक्त कर दिया है। इसके बावजूद शिक्षकों को बोरा बेचकर पैसा जमा करने की बात करना शिक्षकों की प्रति विभाग के दमनात्मक रैवये को दर्शाता है। झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ विभाग के ऐसे रवैये को कभी बर्दास्त नही करेगा। कहा यदि बोरा को जमा रखना भी है तो आज की तारीख से हमलोग बोरा विद्यालय में सुरक्षित रख देंगे या कहेंगे तो विभाग को साथ ही साथ वापस कर देंगे लेकिन बोरा बेचने का कार्य हम शिक्षक कभी नही करेंगे।
संघ के उपाध्यक्ष अरविंद कुमार राय ने कहा कि विद्यालय का समय सारणी में परिवर्तन भी अव्यवहारिक है। समय परिवर्तन करने के साथ साथ मध्याह्नन भोजन खिलाने का समय ढाई बजे से तीन बजे रखा गया है। 9 बजे सुबह बच्चे आकर 3 बजे तक भूखे रहेंगे यह एक तुगलकी फरमान है। संघ इसका भी पुरजोर विरोध करेगा। साबिता मिश्रा, मनोज कुमार, राजीव कुमार, प्रमोद कुमार, संतोष साव ने हेमंत सरकार का चुनावी वादा के अनुसार पुरानी पेंशन को लागू करने की मांग किया। प्रभात पांडेय, सुभाष राम, बदरुद्दीन आलम ने अविलम्ब प्रोन्नति की मांग की।
संतोष साव, रज्जाक अंसारी ने शिक्षकों का अंतरजिला स्थान्तरण की मांग रखी। उदय शंकर, किसुन साव, कमलेश कुमार पांडेय ने जेपीएससी सीमित परीक्षा में पूर्व की भांति शिक्षकों को शामिल करने की मांग की। राज्य प्रतिनिधि अजित कुमार ने अर्जित अवकाश सभी कर्मचारियों की तरह वर्ष 30 दिन करने की मांग रखी। शिक्षकों ने कहा कि विभाग प्रखंड मुख्यालय से चावल विद्यालय तक ले जाने के लिए पूर्व की बकाया राशि अविलम्ब भुगतान करे नहीं तो हम शिक्षकों द्वारा बीआरसी में सांकेतिक धरना दिया जाएगा। बैठक में विनोद माहतो, किरण कुमारी, आनंद शंकर, अरविन्द सिंह, कुमारी कंचन, सरिता कुमारी, नारायण चौधरी, विजय सिंह, ओम प्रकाश सिन्हा, सदानंद पांडेय, रामचंद्र यादव, वरुण सिंह, गोपाल रविदास, पंकज सिंह, आनंद मुर्मू, राजेश शर्मा सहित दर्जनों शिक्षक उपस्थित रहे।
चित्र-परिचय – 28जीआरडी126 – मिर्जागंज में शिक्षकों की बैठक।