श्रीराम सेना ने करवाया जिला हिन्दू सम्मेलन
जमुआ/जन की बात
गुरुवार को श्रीराम सेना के नेतृत्व में जमुआ के चितरडीह में जिला हिन्दू सम्मेलन कार्यक्रम संपन्न हुआ। चित्तरडीह के दुर्गा मंदिर प्रांगण में आयोजित सम्मेलन में वक्ताओं ने खुद को संगठित और मजबूत करने को लेकर समाज का आह्वान किया। कहा कि आज विश्व की परिस्थितियों को देखते हुए खुद को संगठित करने की आवश्यकता है। जाति वर्ग छोड़कर एक विचार, एक झंडे के तले सबको आने की आवश्यकता है। कार्यक्रम में मुख्य अथिति विश्व हिंदू परिषद के जिलाअध्यक्ष रविंदर स्वर्णकार, बजरंग दल जिला संयोजक रितेश पांडे, कुंदन केशरी, श्रीराम सेना के जिला आईटी सेल प्रभारी हर्ष सिन्हा, जिला अध्यक्ष कुन्दन पाठक, संजीत सिन्हा, झारखण्ड पाठक, निगम सिन्हा, पिंकू सिन्हा, राहुल सिन्हा, प्रभात सिन्हा, सनी पाठक, विशाल सिन्हा, तुषार सिन्हा समेत दर्जनों ग्रामीणों की उपस्थिति रही।