सुरजाही पर्व को लेकर ग्रामीणों ने बकरा को लेकर किया सूर्य भगवान का धयान
जमुआ/जन की बात
हिन्दू धर्म के अनुसार अगहन(मार्गशीर्ष ) की द्वितीय तिथि को भगवान सूर्य की पूजा को लेकर ग्रामीण क्षेत्र में सूर्यजाही पर्व की धूम है। शनिवार को जमुआ थाना के बाटी, मदनपुरा, धर्मपुरा, चचघरा आदि गांवों के भक्तों ने बकरों के साथ भगवान सूर्य का ध्यान किया। इस क्रम में पूजा के लिए रखे गए अपने-अपने सफ़ेद रंग के बकरों को लेकर नजदीक के तालाब, नदी या डैम में स्नान कर भगवान सूर्य का धयान किया। इस मौके पर बाटी गांव के परमेश्वर महतो, बिसुन महतो, लक्ष्मण महतो, जागेश्वर महतो, सुखेदव प्रसाद वर्मा, देवेन्द्र प्रसाद वर्मा, लटन महतो, बासुदेव महतो आदि ने कहा कि अगहन माह की पहली रविवार को यह पूजा की जाती है। कहीं-कहीं यह पर्व पांच साल के बाद किया जाता है तो कहीं-कहीं ढाई वर्ष में लोग अपने सामर्थ्य के अनुसार करते हैं। बाटी में पांच वर्ष के बाद यह पूजा हो रही है। यह पर्व में शुद्धता का पूरा घ्यान रखा जाता है। शनिवार को लोग बकरा को लेकर नदी तालाब जाते है और विधिवत स्नान कराकर मन्नतें मांगते है। दूसरे दिन रविवार अल्हे सुबह लोग अपने-अपने आंगन में पंच देवता की पूजा करते हैं। महिलाएं का श्रंगार किया जाता है और बकरे की बलि देने की प्रथा है। बताया जाता है यह परंपरा सदियों से चला आ रहा है। इस परंपरा को आज हम सभी जीवित रखें है और भविष्य में रखने का संकल्प भी लेते है।