होम न्यूज़ डायरी झारखंड न्यूज़ देश-विदेश बिहार ऑफबीट आखर ओपिनियन खेल व्यापार मनो
ट्रक चालक भोला को लुटेरों ने मार दिया था चाकू
बेरमो/जन की बात
गोमिया के एक युवक की मुंबई में हत्या हो गई है. इस घटना से परिवार के लोग सदमें में हैं. बता दें कि पांच माह पूर्व बेरमो अनुमंडल के चतरोचटी थाना क्षेत्र अन्तर्गत बड़की चिदरी पंचायत के असनाबेडा गांव निवासी 23 वर्षीय भोला कुमार महतो मुंबई काम करने गया था. वहां वह एक कंपनी में ट्रक चालक के रूप में कार्यरत था. 25 सितंबर की सुबह करीब तीन बजे वह ट्रक लेकर जा रहा था. इस दौरान ट्रक के टायर में कुछ गड़बडी की अंशका पर वह गाडी से उतर कर टायर चेक करने लगा. इसी दौरान दो-तीन बदमाश उसके पास पहुंचे और उससे पैसा व मोबाइल लूटने लगे. भोला कुमार महतो ने जब इस लूट का विरोध किया तो बदमाशों ने चाकू से उसपर हमला कर घायल कर दिया. उसी दौरान उसी कंपनी की दूसरी गाड़ी उसी सड़क पर गुजर रही थी. उक्त गाडियों को आता देख बदमाश भाग निकले. कंपनी के दूसरे वाहन का चालक अन्य लोगों के सहयोग से भोला कुमार को घायल अवस्था में तुरंत ठाणे के नजदीकी अस्पताल में ले गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई कर रही है. घटना की जानकारी मृतक के पिता दीपक महतो का दी गई है. मृतक के माता पिता के अलावा उसके दो भाई और एक बहन है. इस घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.