होम राजनीति ममता ने लगाई कांग्रेस में सेंध, कीर्ति आजाद और अशोक तंवर टीएमसी...

ममता ने लगाई कांग्रेस में सेंध, कीर्ति आजाद और अशोक तंवर टीएमसी में शामिल

ममता ने लगाई कांग्रेस में सेंध, कीर्ति आजाद और अशोक तंवर टीएमसी में शामिल

दिल्ली/जन की बात

कांग्रेस नेता व मशहूर क्रिकेटर कीर्ति आजाद और अशोक तंवर ने टीएमसी का दामन थामा है। दोनों नेताओं के टीएमसी में शामिल होने पर टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘बीजेपी को हराना हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है।’ ममता बनर्जी ने इस दौरान भाजपा को हराने का मंत्र भी दिया है। ममता बनर्जी ने कहा कि ‘मैं हरियाणा जाना चाहती हूं। मैं वहां जल्दी जाऊंगी…टीएमसी ज्वाइन करने वाले अशोक तंवर ने मुझे निमंत्रण दिया है। बीजेपी को हराना हमारी प्रथामिकता है…जय हिन्दुस्तान, जय हरियाणा, जय बंगाल, जय गोवा…राम राम!’

इससे पहले कांग्रेस नेता कीर्ति आजाद और अशोक तंवर ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ज्वाइन कर लिया है। नई दिल्ली स्थित आवास पर टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने कीर्ति आजादा का पार्टी में स्वागत किया। टीएमसी ज्वाइन करने के बाद कीर्ति आजाद ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) देश में बंटवारे की राजनीति कर रही है और इस वक्त देश को किसी ऐसे राजनेता की जरुरत है जो देश को सही दिशा में ले जा सके।

कीर्ति आजाद ने कहा, ‘मुझे लगता है कि ममता बनर्जी में नेतृत्व करने की वो क्षमता है इसलिए मैंने टीएमसी ज्वाइन करने का फैसला किया।’ बता दें कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री भागवता झा आजाद के बेटे कीर्ति आजाद दरभंगा से तीन बार सांसद रह चुके हैं। साल 2019 में कीर्ति आजाद ने कांग्रेस ज्वाइन किया था और इससे पहले वो भाजपा के साथ थे।

क्रिकेटर से राजनेता बने कीर्ति आजाद को साल 2015 में भाजपा में सस्पेंड कर दिया गया था। कीर्ति आजाद ने तत्कालीन वित्त मंत्री अरुण जेटली पर दिल्ली क्रिकेट एसोसिएशन में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया था।

वहीं 45 साल के अशोक तंवर हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष रह चुके हैं। हरियाणा के सिरसा लोकसभा सीट से सांसद रह चुके हैं। साल 2019 में तंवर ने कांग्रेस पार्टी को अलविदा कहा था औऱ उन्होंने ‘अपना भारत मोर्चा’ बनाया। कहा जाता है कि हरियाणा के सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा और अशोक तंवर के बीच कड़वे रिश्तों की वजह से ही उन्होंने कांग्रेस को अलविदा कहा था।

गौरतलब है कि ममता बनर्जी चार दिनों के दिल्ली दौरे पर हैं। इस दौरान बनर्जी के कई विपक्षी नेताओं से मिलने और 29 नवंबर से शुरू हो रहे संसद के आगामी शीतकालीन सत्र में भारतीय जनता पार्टी का मुकाबला करने के लिए अपनाये जा सकने वाले तरीकों पर चर्चा करने की संभावना है। ममता अपने दिल्ली आने पर हमेशा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करती हैं। हालांकि, कहा जा रहा है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री इस बार शायद सोनिया गांधी से ना मिलें।

RELATED ARTICLES

CID ने पूर्व मुख्यमंत्री को हिरास्त में लिया चेन्नई/जन की बात आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू को राज्य के आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) ने...

थमा प्रचार का शोर

थमा प्रचार का शोर डुमरी/जन की बात डुमरी उपचुनाव के लिए प्रचार का शोर रविवार की शाम थम गया. प्रचार का शोर थमने से पहले सीएम...

गिरिडीह कांग्रेस कमेटी के नेताओ ने किया प्रेसवार्ता, सिलेंडर को लेकर मोदी सरकार पर बोला हमला

गिरिडीह कांग्रेस कमेटी के नेताओ ने किया प्रेसवार्ता, सिलेंडर को लेकर मोदी सरकार पर बोला हमला   गिरिडीह/जन की बात गिरिडीह कांग्रेस कमेटी ने रविवार को प्रेसवार्ता...

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

आखिरकार पति हीं निकला पत्नी का हत्यारा

जमेशदपुर/जन की बात कैसे एक पति ने कराई अपनी पत्नी की हत्या। दिलो दिमाग को झकझोर देने वाली कहानी निकल कर आई...

वीर्य के सैंपल से बची बलात्कारी की जान

वीर्य के सैंपल ने बचाई हत्यारे की जान भोपाल/जन की बात हमारे साथ मामला बहुत हीं दिलचस्प है, अनूठा है। बलात्कार और हत्या के एक आरोपी...

जमीन विवाद में गोली चली

जमीन विवाद में गोलीबारी गिरिडीह/जन की बात जमीन विवाद को लेकर दो गुटों के बीच हुई झड़प के दौरान एक गुट ने हवाई फायरिंग कर दूसरे...

अब नहीं बनाएंगे ऐसी रील

चालान भरने के पैसे नहीं है - वायरल वीडियो दिल्ली मेट्रो से नोएडा की सड़कों तक Viral हो रही 2 लड़कियों की कहानी सुनिए – प्रीति...

Recent Comments

error: Content is protected !!