ट्रक की चपेट में आने से महिला की मौत
गिरिडीह/जन की बात
रविवार देर रात एक ट्रक की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई है। सरिया-राजधनवार मुख्य मार्ग में नावाडीह के पास ट्रक के चपेट में आने से 40 वर्षीय देवराडीह गांव निवासी महिला जिरवा देवी पति रूपलाल ठाकुर की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। घटना की सूचना पाकर बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे पीड़ित परिजनों को हौसला बंधाया और सड़क दुर्घटना में मौत पे मिलने वाली एक लाख रुपया मुआवजा राशि दिलवाने को आश्वस्त किया। उसके बाद शव को पुलिस ने घटनास्थल से उठाया और सरिया थाना ले आये। सरिया थाना पहुंचकर भी बगोदर विधायक ने जरूरी दिशा निर्देश दिए ताकि सुबह जल्द ही शव का पोस्टमार्टम कराया जा सके। सोमवार सुबह शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए गिरीडीह ले जाया जाएगा।