उपायुक्त की अध्यक्षता में विभिन्न योजनाओं को लेकर बैठक
गिरिडीह/जन की बात
आपूर्ति, ग्रीन राशन कार्ड, सोना सोबरन धोती लुंगी एवं साड़ी योजना आदि विभाग से संबंधित समीक्षात्मक बैठक संपन्न हुई। उपायुक्त ने कहा आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में कैंप लगाकर लाभुकों के बीच राशन कार्ड, कंबल आदि का वितरण कराना सुनिश्चित करें। सोना सोबरन धोती लुंगी एवं साड़ी योजना का उचित क्रियान्वयन सुनिश्चित कराएं, साथ ही कैंप में आ रहे लाभुकों के बीच साड़ी, धोती और लुंगी का वितरण करें।
कहा आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का भरपूर लाभ उठाएं, कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा लाभुकों के समस्याओं से संबंधित आवेदन प्राप्त करें तथा आधार सीडिंग करते हुए अयोग्य लाभुकों को राशन कार्ड सरेंडर करने हेतु प्रोत्साहित करे। विभिन्न विभागों की समीक्षा कर उपायुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों को कई आवश्यक व उचित दिशा निर्देश भी दिए।
शुक्रवार को गिरिडीह समाहरणालय सभागार कक्ष में उपायुक्त राहुल सिन्हा की अध्यक्षता में आपूर्ति विभाग अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में राज्य सरकार का महत्वाकांक्षी कार्यक्रम *”आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार”*, खाद्यान्न वितरण, ग्रीन राशन कार्ड, राशन कार्ड में सुधार, योग्य लाभुकों को राशन कार्ड से जोड़ना एवं अयोग्य लाभुकों का राशन कार्ड सरेंडर करना, खाद्यान उठाव, गेहूं, चावल, चीनी वितरण आदि कार्यों की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया गया। बैठक में उपायुक्त ने कहा कि वर्तमान में चल रहे राज्य सरकार का महत्वकांक्षी कार्यक्रम आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार में सभी कार्यों को उचित तरीके से संपादित कराना सुनिश्चित करें।
कहा आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में ग्रीन राशन कार्ड एवं सोना सोबरन धोती लुंगी एवं साड़ी योजना को लाभुकों के बीच वितरण सुनिश्चित कराएं, आहार पोर्टल पर डाटा एंट्री निश्चित रूप से करें, पीजीएमएस/पीजी पोर्टल पर लंबित शिकायतों का यथाशीघ्र निष्पादन करना सुनिश्चित करें।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने आपूर्ति विभाग अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने ग्रीन राशन कार्ड एवं सोना सोबरन धोती लुंगी एवं साड़ी योजना का उचित क्रियान्वयन सुनिश्चित कराने का आवश्यक निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का उचित क्रियान्वयन सुनिश्चित करते हुए ग्रीन राशन कार्ड एवं सोना सोबरन धोती लुंगी एवं साड़ी योजना का वितरण शत-प्रतिशत लाभुकों के बीच सुनिश्चित कराएं। इन योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की कोताही/लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उपायुक्त ने सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जमीनी स्तर पर योजनाओं के क्रियान्वयन सुनिश्चित कराते हुए लाभुकों को चिन्हित करते हुए जल्द से जल्द उनके बीच ग्रीन राशन कार्ड का वितरण करना सुनिश्चित करें। इसके अलावा उपायुक्त ने PMGKAY एवं NFSA के तहत वितरण किए जा रहे राशन की प्रखंडवार समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि PMGKAY एवं NFSA के तहत खाद्यान्न उठाव करते हुए स-समय लाभुकों के बीच राशन का वितरण सुनिश्चित कराएं। साथ ही कैंप लगाकर चीनी का वितरण करें। इसके अलावा निर्गत राशन कार्ड में आधार सीडिंग अनिवार्य रूप से करना सुनिश्चित करेंगे। ग्रीन राशन कार्ड तथा नए राशन कार्ड बनाकर वितरण करने का निदेश दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि डुप्लीकेट राशन कार्ड एवं सुषुप्त कार्ड को डिलीट किया जाय, ताकि ज्यादा से ज्यादा योग्य लाभुकों का राशन कार्ड निर्गत किया जा सकें। साथ ही जिन प्रखंडों का लक्ष्य के विरुद्ध कम ग्रीन राशन कार्ड बनाए है, उन्हें सख्त निदेश दिया गया कि जल्द से जल्द शत-प्रतिशत लाभुकों को लाभान्वित करना सुनिश्चित करें। समीक्षा के क्रम में उन्होंने सभी एमओ को निदेश दिया कि पुराने लंबित कार्यो को जल्द से जल्द निपटारा कर ले एवं पीजीएमएस/पीजी पोर्टल पर लंबित शिकायतों का यथाशीघ्र निष्पादन करना सुनिश्चित करें।
“आपूर्ति विभाग के तहत संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्ष”
आपूर्ति विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने कहा कि सभी योजनाओं के सफल कार्यान्वयन को लेकर सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निदेश दिया गया है। उन्होंने प्रखंडवार सभी योजनाओं की समीक्षा की तथा योजनाओं के क्रियान्वयन में आ रही दिक्कतों को आपसी समन्वय के साथ त्वरित निष्पादन करने का निदेश सभी संबंधित अधिकारियों को दिया। उपायुक्त की अध्यक्षता में आयोजित उक्त बैठक में मुख्य रूप से जिला आपूर्ति पदाधिकारी, सहायक समाहर्ता सह प्रशिक्षु आईएएस, सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, सभी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी, एजीएम व अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।