जमुआ/जन की बात
जमुआ के कनीय विधुत अभियंता दुर्गेश नन्दन सहाय और उसकी टीम ने मंगलवार देर शाम को चोरी से विद्युत उपयोग करने को लेकर छापेमारी की। कनीय अभियंता के अनुसार चोरी से विद्युत उपयोग रोकने की मंशा से की गई छापेमारी में 18 ब्यक्ति दोषी पाये गए। कनीय अभियंता ने जमुआ थाना को एक आवेदन देकर ऐसे सारे दोषियों पर प्रथमिकी दर्ज करवाई है। दोषियों में अधिकांश के पास विद्युत विभाग का बकाया रहने के कारण विधुत सम्बंध विच्छेद किया गया है। बावजूद लोग चोरी से विद्युत का उपभोग कर रहे हैं। दिये गए आवेदन के अनुसार जमुआ थाना के चितरडीह पंचायत के सोहागढ़ के टुनटुन राम(जगदीश राम, बकाया राशि – 32360रुपया), शांति देवी(नुनु राम, बकाया राशि – 26746), अमर राम(मुकुंद राम, बकाया राशि – 24968), टूपाली राम(तालों राम, बकाया – 24926), कैलाश राम(अन्नू राम, बकाया – 28154), गंगा राम(बैजू राम, बकाया – 21038), राजकुमार राम(फन्नी राम, बकाया – 17872), भोला राम(भानु राम, बकाया – 20343), किशुन राम(रोहन राम, बकाया – 16750), दशरथ राम(रामेश्वर राम, बकाया – 19461), रामु राम(भातु राम, बकाया – 21940), बाबूलाल राम(मोती राम, बकाया – 20471), बैधनाथ राम(मोती राम, बकाया – 17203), आशा देवी(जीवन राम, बकाया – 22841), जानकी माहतो(लट्टू माहतो, बकाया – 19583), रमाकांत राम(कुंजो राम, बकाया – 25766), वहीं घरचाची के अनिता देवी(नरेश राणा, बकाया – 18008), बंशी माहतो(नीलकंठ माहतो, बकाया – 23937) पर बकाया राशि के अलावा अलग से छतिपूर्ती राशि 2 हजार रुपये दंड तय कर प्रथमिकी दर्ज करवाई गई है। कनीय अभियंता ने कहा कि झारखण्ड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर यह करवाई की गई है। लोग यदि अपना बकाया बिल जमा नहीं किये या चोरी से विधुत उपभोग किये तो आगे कार्रवाई जारी रहेगी। विधुत अभियंता के अलावा छापेमारी टीम में मानव बलकर्मी अकबर अंसारी, धीरज कुमार दास, भगीरथ वर्मा की भी उपस्थिति रही। बहरहाल छापेमारी की इस कार्रवाई से चोरी से विधुत उपभोग कर रहे उपभोक्ताओं में हड़कंप है।