होम Bokaro विस्थापित संघर्ष समिति का रेल रोको आंदोलन स्थगित

विस्थापित संघर्ष समिति का रेल रोको आंदोलन स्थगित

विस्थापित संघर्ष समिति का रेल रोको आंदोलन स्थगित

बोकारो / जन की बात
01 मार्च 2022 को विस्थापित संघर्ष समिति, टीटीपीएस-ललपनिया द्वारा डुमरी रेलवे स्टेशन से टीटीपीएस के बीच रेल रोको आंदोलन को स्थगित कर दिया गया है।
इस बाबत आज सियारी पंचायत के गोसे ग्राम में विस्थापित संघर्ष समिति टीटीपीएस-लालपनिया की एक सभा की गई। इस सभा की अध्यक्षता पूर्व मुखिया पूरण मांझी एवं संचालन विस्थापित नेता राजेंद्र प्रजापति ने किया। इस सभा में 01 मार्च को रेल रोको आंदोलन को स्थगित करने की घोषणा की गई। सभा को संबोधित करते हुए विस्थापित संघर्ष समिति के सचिव श्याम सुंदर महतो ने कहा डुमरी बिहार से टीटीपीएस ललपनिया तक हुए रेल पथ के निर्माण में जिन विस्थापितों की जमीन गई है जिनकी जमीन पर रेल पथ का निर्माण किया गया है, उनके हक और अधिकार के लिए 01 मार्च को डूमरी बिहार से टीटीपीएस के बीच रेल रोको आंदोलन रखा गया था। इस आंदोलन से भयभीत होकर टीटीपीएस प्रबंधन समिति के साथ वार्ता करने पर मजबूर हुई और अंत में टीटीपीएस प्रबंधन ने यह आश्वासन दिया है कि हम विस्थापित संघर्ष समिति टीटीपीएस ललपनिया के विस्थापितों की हर मांग मानने के लिए तैयार हैं। उन्होंने आग्रह किया कि 01 मार्च को होने वाले रेल रोको आंदोलन को स्थगित कर दिया जाए । प्रबंधन के आग्रह पर समिति ने रेल रोको आंदोलन को स्थगित कर दिया है। उन्होंने कहा प्रबंधन ने 10 दिन का समय मांगा है हमारी मांगों को पूरा करने के लिए।
इस सभा में उपस्थित सीटू के जिला अध्यक्ष भागीरथ शर्मा ने कहा यह विस्थापितों की एकता का जीत है कि विस्थापितों के आंदोलन के आगे टीटीपीएस प्रबंधन झुक गई और विस्थापित संघर्ष समिति टीटीपीएस ललपनिया की मांगों को पूरा करने के लिए वह मजबूर दिखाई पड़ रही है। विस्थापितों की एकता का ही नतीजा है कि प्रबंधन हमारी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दे रही है उन्होंने कहा आज किसानों और विस्थापितों को एक साथ मिलकर अपनी एकता को प्रदर्शित करते हुए प्रबंधन के खिलाफ अपने हक और अधिकार के लिए आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि 01 मार्च को होने वाले रेल रोको आंदोलन को स्थगित जरूर कर दिया गया है लेकिन प्रबंधन ने 10 दिनों के अंदर जो उसे पूरा करने का वादा किया है अगर वह पूरा नहीं करती है तो विस्थापित पुनः आंदोलन पर जाएं हम विस्थापितों के साथ हैं।
सीटू नेता राकेश कुमार ने कहा जिस तरह विस्थापित संघर्ष समिति टीटीपीएस ललपनिया के बैनर तले डुमरी बिहार से टीटीपीएस तक विस्थापित हुए लोग आंदोलन कर रहे हैं और अपने आंदोलन की बदौलत उन्होंने लड़कर बहुत कुछ हासिल भी किया है, उनके आंदोलन से प्रेरणा लेकर ही आज गोमिया अंचल के अलग-अलग औद्योगिक क्षेत्रों में विस्थापित एकजुट हो रहे हैं और विस्थापित संघर्ष समिति के नेतृत्व में संघर्ष करने को तैयार हो रहे हैं। उन्होंने कहा उसी का नतीजा है कि आज डीवीसी कोनार डैम में भी विस्थापित संघर्ष समिति का गठन हुआ है, आने वाले दिनों में ओएनजीसी के खिलाफ भी विस्थापित एकजुट हो रहे हैं और आने वाले दिनों में आईईएल गोमिया के खिलाफ अपने हक और अधिकार के लिए विस्थापित संघर्ष समिति के नेतृत्व में एक बड़ा आंदोलन होने जा रहा है उन्होंने कहा भविष्य में सीसीएल के अंदर भी विस्थापितों को एकजुट कर विस्थापित संघर्ष समिति का गठन किया जाएगा और पूरे अंचल के सभी औद्योगिक क्षेत्रों के खिलाफ विस्थापितों के हक और अधिकार के लिए संघर्ष किया जाएगा जरूरत पड़ने पर कोयला उद्योग की तरह संयुक्त मोर्चा के आधार पर विस्थापितों के आंदोलन को आगे बढ़ाया जाएगा
इस सभा को विस्थापित नेता विनय महतो सहदेव महतो समेत अन्य लोगों ने भी संबोधित किया।

RELATED ARTICLES

कपड़ा दुकान में लगी आग, लाखों के कपड़े खाक

कपड़ा दुकान में लगी आग, लाखों के कपड़े खाक बोकारो/जन की बात सिटी थाना क्षेत्र के दूंदीबाग बाजार में अवस्थित कपड़ा दुकान में लगी भीषण आग...

गुप्त सूचना पर 90 लाख का शराब जब्त

जन की बात / बोकारो सहायक आयुक्त उत्पाद, बोकारो को गुप्त सूचना प्राप्त हुई की धनबाद–पुरूलिया NH-32 हाइवे के किनारे अवैध विदेशी शराब की खेप...

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

आखिरकार पति हीं निकला पत्नी का हत्यारा

जमेशदपुर/जन की बात कैसे एक पति ने कराई अपनी पत्नी की हत्या। दिलो दिमाग को झकझोर देने वाली कहानी निकल कर आई...

वीर्य के सैंपल से बची बलात्कारी की जान

वीर्य के सैंपल ने बचाई हत्यारे की जान भोपाल/जन की बात हमारे साथ मामला बहुत हीं दिलचस्प है, अनूठा है। बलात्कार और हत्या के एक आरोपी...

जमीन विवाद में गोली चली

जमीन विवाद में गोलीबारी गिरिडीह/जन की बात जमीन विवाद को लेकर दो गुटों के बीच हुई झड़प के दौरान एक गुट ने हवाई फायरिंग कर दूसरे...

अब नहीं बनाएंगे ऐसी रील

चालान भरने के पैसे नहीं है - वायरल वीडियो दिल्ली मेट्रो से नोएडा की सड़कों तक Viral हो रही 2 लड़कियों की कहानी सुनिए – प्रीति...

Recent Comments

error: Content is protected !!