होम क्राइम बंद स्कूल में हो रहा था अवैध शराब का कारोबार

बंद स्कूल में हो रहा था अवैध शराब का कारोबार

0

चतरा/जन की बात

बंद स्कूल के जर्जर भवन में संचालित अवैध शराब फैक्ट्री का खुलासा। एसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस निरीक्षक शिव प्रकाश के नेतृत्व में गठित मयूरहंड थाना पुलिस की स्पेशल टीम ने की कार्रवाई। उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय अलकडीहा में अंतरराज्यीय गिरोह के तस्करों के द्वारा संचालित किया जा रहा था अवैध शराब फैक्ट्री। अवैध शराब बनाकर अंग्रेजी शराब का नकली स्टीकर लगाकर बिहार में खपाने की थी योजना। 888 बोतल इंपिरियल ब्लू स्टीकर लगा नकली शराब, 375ml का 552 बोतल रॉयल स्टैग, 180ml का 150 व 375ml का 209 बोतल इंपिरियल ब्लू, 180ml का 170 बोतल बिना स्टीकर लगा मैकडॉवेल, 180ml का बिना स्टीकर लगा 35 बोतल रॉयल स्टेग, 200 लीटर का 2 प्लास्टिक ड्राम, 500 लीटर का दो सिंटेक्स, एक सेक्शन लगा इलेक्ट्रिक वाटर पंप, 5 लीटर काला केमिकल, एक लीटर गंधयुक्त केमिकल, बोतल में चिपकाने के उद्देश्य से स्टॉक किया गया अंग्रेजी शराब के विभिन्न कंपनियों का नकली स्टीकर व अवैध शराब बोतल का नकली सीलिंग व प्राईस लिस्ट स्टिकर जप्त। डीएसपी मुख्यालय केदारनाथ राम ने की पुष्टि। थाना प्रभारी रामवृक्ष राम व एसआई अनिरुद्ध सिंह समेत अधिकारी व सशस्त्र बल के जवान थे अभियान में शामिल।

कोई टिप्पणी नहीं है

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
Exit mobile version