होम क्राइम राजधनवार में चिकित्सकों से मारपीट

राजधनवार में चिकित्सकों से मारपीट

0

रेफरल अस्पताल राजधनवार में मंगलवार को देर रात्रि इलाज राजधनवार में चिकित्सकों से मारपीट कराने आए मरीज के स्वजनों ने अस्पताल के चिकित्सक एवं अस्पताल कर्मी के साथ गाली-गलौज व मारपीट की और इमरजेंसी रजिस्टर को फाड़ दिया। रात्रि लगभग 8.55 बजे जहरखुरानी के बाद धनवार प्रखंड क्षेत्र के जेरूवाडीह निवासी दिगम्बर सिंह की 50 वर्षीय पत्नी बैजंती देवी को रेफरल अस्पताल लाया गया। वहां रेफरल अस्पताल में मौजूद इलाज करने वाले संध्याकालीन  चिकित्सक डा. पंकज प्रसाद वर्मा ने प्राथमिक उपचार करने के बाद खराब स्थिति को देखते हुए अन्यत्र रेफर कर दिया। इसके बाद मरीज के परिजनों से बाथरूम को लेकर कहासुनी हुई जिसके बाद उतेजित  पिंटू उर्फ बिलटू सिंह ने स्टूल उठाकर डाक्टर पर फेंक दिया तथा उसके साथ आए तीन चार लोगों ने डा. पंकज का कालर पकड़कर मारपीट की। एक ब्यक्ति ने आपातकालीन रजिस्टर को उठाकर फेंराजधनवार में चिकित्सकों से मारपीट कर दिया जिससे वह रजिस्टर फट गया। इसकी सूचना धनवार थाना को दी गई। इसके बाद सभी आरोपित इधर-उधर भाग गए । जबकि मरीज ममता वाहन से अन्यत्र चला गया। डा. पंकज प्रसाद वर्मा ने धनवार थाना को लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है । राजधानवर राज

कोई टिप्पणी नहीं है

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
Exit mobile version