एटीएस ने नेपाल बॉर्डर पर दबोचा आशीष पाठक को
जमशेदपुर / जन की बात
आदित्यपुर नगर निगम के डिप्टी मेयर अमित सिंह उर्फ बॉबी सिंह को सोशल मीडिया पर गाली-गलौज कर धमकी देने वाले ब्राउन शुगर के आदी आशीष पाठक को रांची एटीएस ने मधुबनी नेपाल बॉर्डर से धर दबोचा। आशीष पाठक ने पिछले कुछ दिनों पूर्व सोशल मीडिया पर पोस्ट कर आदित्यपुर नगर निगम के डिप्टी मेयर अमित सिंह, झामुमों नेता संतोष थापा सहित कई लोगों को बालू उठाव समेत अन्य कार्यो को लेकर धमकी दी थी। उसकी गिरफ्तारी से अपराध जगत के अहम राज खुलने की संभावना है। इसलिए आदित्यपुर पुलिस की टीम उसे लेने के लिए रांची जा चुकी है। जिसे रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा सकती है।
बताया जाता है कि रांची एसटीएफ ने उसे व्यवसाई से ₹1 करोड़ रंगदारी मांगने के मामले में दबोचा है।
आशीष पाठक आदित्यपुर के मांझी टोला का रहने वाला है। आशीष पाठक गुनाहों की दुनिया में एक चर्चित नाम है जिसके नाम से कई मामले हैं। जिसमें मुख्य रुप से गैंगस्टर सुजीत सिन्हा व अमन साहू गिरोह के नाम पर रांची के होटल व्यवसायी से एक करोड़ रंगदारी की मांगने,भाटिया बस्ती में कोराबारी पुत्र पर तलवार से जानलेवा हमला करने समेत कई मामले दर्ज हैं। तलवार से जानलेवा हमले के मामले में वह जेल भी जा चुका है।
वहीं हाल ही में उसने इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट कर आदित्यपुर नगर निगम के डिप्टी मेयर अमित सिंह, झामुमों नेता संतोष थापा सहित कई लोगों को बालू उठाव समेत अन्य कार्यो को लेकर धमकी दी थी। इसके अलावा नशा का कारोबार समाप्त करने के लिए नशा कारोबारियों को भी चेतावनी दी थी।आदित्यपुर के चर्चित सुजय नंदी हत्याकांड का भी आशीष पाठक आरोपी है। उस मामले में उसे कोर्ट से जमानत मिली थी। उसके बाद से ही उसने फेसबुक पर डिप्टी मेयर समेत अन्य लोगों को धमकी देना शुरु कर दिया था।डिप्टी मेयर ने कहा ठाकुर किसी के इशारे पर कर रहा है ऐसी हरकतें।