बगोदर में नकाबपोशों ने ठेकेदार को मारी गोली, रेफर
- बगोदर / जन की बात
बगोदर थाना क्षेत्र के अटका में रोड निर्माण कार्य करा रहे ठिकेदार ललन कुमार मेहता पर अपराधियों ने गोली चलाई है। इससे वे घायल हो गए हैं। बगोदर के पाटलावती नर्सिंग होम में प्राथमिक इलाज किए जाने के बाद ठिकेदार को रांची रेफर कर दिया गया है। पुलिस मौके पर पहुंच मामले की पड़ताल और अपराधियों की धर पकड़ में जुट गई है। ठिकेदार की मां बच्चिया देवी अटका पूर्वी पंचायत की मुखिया है।पिता रामकृष्ण मेहता भी ठिकेदार हैं। बताया जाता है कि अटका में रोड निर्माण कार्य करा रहे ठिकेदार पर बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारी और फिर भाग निकले। बताया जाता है अपाची बाइक पर तीन अपराधी सवार होकर पहुंचे थे और गोली मारने के बाद भाग निकलें। तीनों नकाबपोश थे।