होम क्राइम बेरोजगारी में कर बैठा मोहब्बत, प्रेमिका का खर्च उठाने बन गया हत्यारा

बेरोजगारी में कर बैठा मोहब्बत, प्रेमिका का खर्च उठाने बन गया हत्यारा

बेरोजगारी में कर बैठा मोहब्बत, प्रेमिका का खर्च उठाने बन गया हत्यारा

सिमड़ेगा / जन की बात
झारखंड के सिमडेगा में एक हत्याकांड के खुलासे से मोहब्बत की राह में दीवाना से अपराधी बनने की फिल्मी कहानी उजागर हुई है। पुलिस ने हत्यारे प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।  यह घटना सिमडेगा के पाकरटांड़ थाना इलाके की है।

18 दिसंबर 2021 को सिमडेगा के कुशकेला  जंगल में एक व्यक्ति की टांगी से काटकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस को इस हत्या में सिर्फ डेड बॉडी बरामद हुआ था।

मौके से  पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला था।  जंगल में तफ्तीश के दौरान पुलिस ने करमजीत नाग नामक एक युवक को पकड़ा।  करमजीत जंगल में संदिग्ध तरीके से घूम रहा था। उसके साथ एक लड़की को भी पुलिस ने हिरासत में लिया  पूछताछ में पता चला कि दोनों प्रेमी प्रेमिका है और जंगल में रहते हैं।  गांव छोड़कर जंगल में दोनों के रहने की कहानी पुलिस को अटपटी लगी।  यहीं से तफ्तीश की दिशा बदल गई।  दबाव बनाने पर करमजीत नाग ने 18 दिसंबर 2021 को की गई हत्या में अपनी जिम्मेदारी स्वीकार कर ली।

इस ब्लाइंड मर्डर केस के खुलासे से करमजीत नाग की प्रेमी से हत्यारा बनने की कहानी भी उजागर हो गई। यह कहानी कुछ ऐसी है।

 सिमडेगा के कुशकेला निवासी कर्मजीत नाग को गांव की ही रहने वाली एक लड़की से प्यार हो गया  करमजीत बेरोजगार था इसलिए उसकी कोई कमाई नहीं थी। अचानक दोनों ने गांव से भागकर जंगल में रहने का फैसला किया।  दोनों ने तकरीबन 8 माह तक जंगल में ठिकाना बदल बदल कर गुजार दिए।  करमजीत की कोई आमदनी नहीं थी इसलिए उनने चोरी करना शुरू कर दिया। वह जंगल से बाहर गांव में निकलता और कोई सामान या नगड चोरी कर फिर जंगल में चला जाता था। चोरी करते करते करमजीत ने छिनतई और लूटपाट भी शुरू कर दिया।

करमजीत को पता था की कदमाटांड़ में शनिवार और रविवार को साप्ताहिक बाजार लगता है। आसपास के कई गांवों के लोग खरीदारी करने जाते हैं।  कदमाटांड़ बाजार जाने का रास्ता जंगल से होकर गुजरता है। इसलिए उसने बाजार जाने वाले लोगों को टारगेट करना शुरू कर दिया।  इसी दौरान 18 दिसंबर 21 को भेलुआडीह  के शिक्षक जुगलु  साहू जंगल के रास्ते कर्माटांड़ बाजार जा रहे थे। पहले से घात लगाए करमजीत ने जुगलु साहू को अपना शिकार बनाया। उस ने लोहे के हथियार टांगी से उन  पर हमला कर दिया और उनके 12 हज़ार रुपए लूटकर फिर जंगल में भाग गया  लेकिन भागते वक्त उसने अपनी टांगी रास्ते में ही फेंक दी थी।

छानबीन के क्रम में टांगी पुलिस के हाथ लग गई और यही सुराग प्रेमिका का खर्च पूरा करने के लिए प्रेमी से हत्यारा बने करमजीत के लिए नासूर बन गया। अब करमजीत कानून के शिकंजे में है। इस ब्लाइंड मर्डर केस को सुलझाने के लिए पाकरटांड पुलिस की तारीफ हो रही है।

RELATED ARTICLES

आखिरकार पति हीं निकला पत्नी का हत्यारा

जमेशदपुर/जन की बात कैसे एक पति ने कराई अपनी पत्नी की हत्या। दिलो दिमाग को झकझोर देने वाली कहानी निकल कर आई...

पंचायत समिति सदस्य की हत्या

पंचायत समिति सदस्य की हत्या हज़ारीबाग/जन की बात बड़कागांव प्रखंड के गोंदलपुरा का पंचायत समिति सदस्य जोराकाठ निवासी मोहन महतो (33) की हत्या कर दी गई।...

अपराधियों ने एटीएम उखाड़ ले गए

अपराधियों ने एटीएम उखाड़ ले गए जामताड़ा/जन की बात अपराधियों के हौसले बढ़े,एटीएम की चोरी कर पुलिस को दी चुनौती,पुलिस ने उखाड़े गए एटीएम और बोलेरो...

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

आखिरकार पति हीं निकला पत्नी का हत्यारा

जमेशदपुर/जन की बात कैसे एक पति ने कराई अपनी पत्नी की हत्या। दिलो दिमाग को झकझोर देने वाली कहानी निकल कर आई...

वीर्य के सैंपल से बची बलात्कारी की जान

वीर्य के सैंपल ने बचाई हत्यारे की जान भोपाल/जन की बात हमारे साथ मामला बहुत हीं दिलचस्प है, अनूठा है। बलात्कार और हत्या के एक आरोपी...

जमीन विवाद में गोली चली

जमीन विवाद में गोलीबारी गिरिडीह/जन की बात जमीन विवाद को लेकर दो गुटों के बीच हुई झड़प के दौरान एक गुट ने हवाई फायरिंग कर दूसरे...

अब नहीं बनाएंगे ऐसी रील

चालान भरने के पैसे नहीं है - वायरल वीडियो दिल्ली मेट्रो से नोएडा की सड़कों तक Viral हो रही 2 लड़कियों की कहानी सुनिए – प्रीति...

Recent Comments

error: Content is protected !!