बर्निंग ट्रेन बनी उधमपुर एक्सप्रेस
मुरैना/जन की बात.
ट्रेन की दो बोगियां जाली बर्निंग ट्रेन बनी उधमपुर एक्सप्रेस। शुक्रवार को मध्य प्रदेश के मुरैना के आसपास अचानक से उधमपुर एक्सप्रेस की दो बोगियों में आग लग गई। आग बुझाने के लिए ट्रेन को मुरैना के पास हेतमपुर रेलवे स्टेशन पर रोका गया लेकिन तब तक ट्रेन की एक बोगी पूरी तरह से जल चुकी थी। इस हादसे में कई यात्रियों का सामान जल गए लेकिन किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।
उधमपुर से दुर्ग जा रही उधमपुर एक्सप्रेस ट्रेन(20848) में शुक्रवार दोपहर में अचानक से आग लग गई। आग लगने के बाद ट्रेन को हेतमपुर रेलवे स्टेशन के पास खड़ी किया गया। मुरैना और आसपास के क्षेत्र के दमकलों को आग बुझाने को बुलाया गया। मौके पर पहुंचे जीआरपी और जिला पुलिस के जवानो ने ग्रामीणों और यात्रियों की भीड़ को आग में जल रही बोगियों से दूर हटाया। बावजूद ट्रेन में सवारियों के बीच अफरा-तफरा मची रही। हालांकि यात्री खुद को सुरक्षित देख राहत की सांस ले रहे थे।