होम देश-विदेश झारखण्ड और बिहार की सीमाओं से बाहर छठ की धूम अब अमेरिका,...

झारखण्ड और बिहार की सीमाओं से बाहर छठ की धूम अब अमेरिका, आस्ट्रेलिया में भी

0
Chhath puja in other country
Chhath puja in other country

झारखण्ड और बिहार की सीमाओं से बाहर छठ की धूम अब अमेरिका, आस्ट्रेलिया में भी

छठ महापर्व अब देश की सीमाओं को लांघ कर अमेरिका और ब्रिटेन में भी धूम मचा रही है। विदेशों में बसे भारतीय पूरे धूमधाम से विदेशों में लोकआस्था के पर्व को मना रहे हैं। इस वर्ष कोरोना के बाद छठ एक खुशनुमा संदेश लेकर आया है। विदेशों में कई लोग अपने फ्लैटों में तो कई जगह पार्क आदि की भी लोगों ने बुक कराये हैं। अमेरिका के नॉर्थ कैरोलीना में भी छठ पर्व मनाने की सूचना है। लोग पूरी श्रद्धा के साथ भारतीय परंपरा के साथ छठ मना रहे हैं। बिहार-झारखंड एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमेरिका(बजाना) के द्वारा न्यू जर्सी के मोनरो, थॉमसन पार्क को पहले से ही बुक कर लिया गया है और वहां पर छठ पूजा के लिए खास इंतजाम किये गये हैं। बजाना के अध्यक्ष डॉ. अविनाश गुप्ता ने कहा कि 45 साल पुराने यह एसोसिएशन पिछले कुछ साल से छठ पर खास आयोजन कर रहा है। 2019 में तो इस झील में 30 व्रतियों ने पूजा की थी।
2020 में कोविड-19 के कारण पार्क में यह संख्या थोड़ी जरूर घट गई थी, लेकिन इस वर्ष पहले की तरह 25-30 व्रती पार्क में ही पहुंचेंगी। यहां अर्घ्य देने के लिए करीब 600 लोगों के पहुंचने की उम्मीद है। वहां मानक के अनुसार घाट पर छठ के गीत भी बजेंगे। वहां पहले अर्घ्य के दिन पहुंचने वाले लोगों के लिए नाश्ते में खिचड़ी, समोसा और चाय की व्यवस्था की गई है तो सुबह के अर्घ्य के बाद ठेकुआ, पूरी-सब्जी और बुंदिया की भी पार्टी होगी।
इस पूजा के लिए बजाना के सदस्य मिलकर एक साथ ठेकुआ बना रहे हैं। पूजा के बाद एक पैकेट में सबको प्रसाद दिया जाएगा। ये ठेकुआ कुछ व्रतियों के घर के ही बैकयार्ड में बनाया जा रहा है।
अमेरिका के अलावा मस्कट में भी छठ मनाने की सूचना है। यहां रहने वाली भागलपुर की प्राची ने कहा कि उनके पड़ोस में एक दो लोग छठ कर रही हैं। जहां अर्घ्य देने वह जाएंगी। ऑस्ट्रेलिया से रुचि ने कहा कि कोरोना के कारण दुर्गापूजा के दौरान तो काफी पाबंदियां थीं, लेकिन छठ कोई कर रहा होगा तो घर में ही। अभी तक नहीं पता लग सका है, लेकिन आसपास कोई करेगा तो जरूर जाऊंगी।
अमेरिका में रहने वाले अनुराग ने बताया कि भारतीय इलाकों वाले बाजारों में छठ को लेकर खासी तैयारी होती है। वहां सूप-दऊरा, कई तरह के फल आदि आसानी से मिल जाते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं है

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
Exit mobile version