होम Education डिस्कवरी पब्लिक स्कूल ने मनाया वार्षिकोत्सव

डिस्कवरी पब्लिक स्कूल ने मनाया वार्षिकोत्सव

0

डिस्कवरी पब्लिक स्कूल ने मनाया वार्षिकोत्स

जमुआ / जन की बात

सोमवार को जमुआ थाना प्रभारी प्रदीप दास ने कहा कि एक विद्यालय समाज की बगिया होती है और इसे सवारे रखना हम सभी की जिम्मेवारी है। मौका था जमुआ के मिर्जागंज स्थित डिस्कवरी पब्लिक स्कूल मिर्जागंज के 8वें वार्षिकोत्सव का। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जमुआ थाना प्रभारी प्रदीप दास ने दीप प्रज्ज्वलित व फिता काटकर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में गीत-संगीत, नृत्य एवम एकांकी के कई प्रस्तुतियां दी गई। थाना प्रभारी ने कहा कि यह विद्यालय अपने आप मे अनोखा है यहां के विद्यार्थियों व शिक्षकों में विशेष अनुशासन प्रतिभा एवम ऊर्जा देखने को मिला। मौके पर विद्यालय के निदेशक नवीन साव, राकेश कुमार, प्राचार्य देबाशीष कर, शिक्षक सागर विश्वकर्मा, तुषार, अमित, शंकर तिवारी, धर्मेन्द्र राय, आनंद साव, रविन्द्र यादव, मिर्त्युञ्जय राम, आनंद बरियार, निरंजन मालाकार, रविता मिश्रा, नैंसी प्रियंका, अशोका अम्बष्ट, नेहा, शांति सोरेन, रिंक रानी और सैकड़ो विद्यार्थियों की उपस्थिति रही।

कोई टिप्पणी नहीं है

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
Exit mobile version