डीवीसी कोनार डैम के विस्थापितों के अधिकारों के लिए संघर्ष होगा तेज
बोकारो / जन की बात
गोमिया प्रखंड के चतरोचट्टी पंचायत भवन में विस्थापित संघर्ष समिति डीवीसी कोनार डैम की बैठक समिति के अध्यक्ष रामचंद्र ठाकुर की अध्यक्षता में संपन्न हुई।बैठक में विस्थापित संघर्ष समिति के सभी पदाधिकारी व कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित थे। बैठक को संबोधित करते हुए समिति के अध्यक्ष रामचंद्र ठाकुर ने कहा डीवीसी कोनार डैम बने हुए आज कई दशक बीत चुके हैं फिर भी यह दुर्भाग्य है कि यहां के विस्थापितों को मुआवजा रोजगार समेत अपने अधिकार के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा इस इलाके के सभी विस्थापितों को एकजुट कर डीवीसी कोनार डैम के खिलाफ एक बड़ा आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी। सर्वप्रथम आज एक मांग पत्र तैयार कर डीवीसी प्रबंधन को हम लोग सौंपेंगे और फिर उसके बाद हम लोग बड़े आंदोलन की तैयारी करेंगे। उन्होंने कहा मांग पत्र सौंपने के बाद यदि प्रबंधन अभिलंब समिति के साथ वार्ता नहीं करती है तो हम लोग उसके खिलाफ आंदोलन के रास्ते पर जाएंगे जिसकी पूरी जवाबदेही डीवीसी प्रबंधन की होगी।
बैठक में उपस्थित किसान नेता श्याम सुंदर महतो ने कहा आज वह समय आ गया है विस्थापितो और किसानों को एक साथ मिलकर अपने हक और अधिकार के लिए संघर्ष के मैदान में जाना होगा।
बैठक में उपस्थित विस्थापित संघर्ष समिति के उपाध्यक्ष राकेश कुमार ने कहा डीवीसी कोनार डैम के विस्थापितों को उनका हक और अधिकार दिलाने के लिए हमलोग हमेशा आंदोलन का नेतृत्व देने के लिए तैयार हैं। वह दिन भी दूर नहीं जब डीवीसी प्रबंधन विस्थापितों को उनका अधिकार देने के लिए मजबूर होगी। उन्होंने कहा हम जनवादी तरीके से आंदोलन को तेज करेंगे और आने वाले दिनों में डीवीसी प्रबंधन हमारे जनवादी आंदोलन के सामने झुकने पर मजबूर होगी। उन्होंने कहा हमलोगों ने अपना मांग पत्र तैयार कर लिया है, जल्द ही वह डीवीसी प्रबंधन को हम लोग सौंपेंगे और उसके बाद हम बड़े आंदोलन की तैयारी में जाएंगे।
बैठक में समिति के सचिव घनश्याम महतो, कार्यकारी अध्यक्ष चमन ठाकुर, उपाध्यक्ष चेतलाल महतो, समेत धनेश्वर महतो, गौतम पांडे, बबलू हांसदा, दिलीप टूडू, कामेश्वर महतो, मनोज महतो, राजेश सोरेन, आदि उपस्थित थे।