होम झारखण्ड फेडरेशन बढ़ाएगा महिलाओं का हौसला

फेडरेशन बढ़ाएगा महिलाओं का हौसला

0

फेडरेशन बढ़ाएगा महिलाओं का हौसला

रांची/जन की बात

फेडरेशन ऑफ मुस्लिम वूमेन (Federation of Muslim Women) के द्वारा हुनर 2023 का आयोजन अंजुमन प्लाजा हॉल में 20 अगस्त रविवार को सुबह 10:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक लगेगा। यह जानकारी प्रेस वार्ता में फेडरेशन ऑफ मुस्लिम वूमेन डायरेक्टर खुशबू खान ने दी। मौके पर बोलते हुए खुशबू खान ने कहा कि रांची में पहली बार हुनर 2023 एग्जीबिशन मुस्लिम महिलाओं के द्वारा लगाया जा रहा है ।जिसका उद्देश्य मुस्लिम महिला उद्यमियों को एक ऐसा प्लेटफॉर्म देना है जिसे वह महिलाएं को बाजार मिल पाए और उद्यमियों को सरकार की सारी स्कीमों की जानकारी एक जगह उपलब्ध हो पाए। उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि मुस्लिम महिला उद्यमियों के स्टार्टअप के कई सामान जैसे डिजाइनर सूट, नकाब, नाइट सूट, ज्वेलरी ,मेकअप प्रोडक्ट, मेहंदी स्टॉल , खिलौना , गेम स्टॉल, फूड स्टॉल समेत कई प्रसिद्ध ब्रांड्स के भी स्टाल लगेंगे ।एग्जीबिशन में कुल 28 स्टाल लगाए जा रहे हैं ।आम ग्राहकों के लिए एंट्री फीस निशुल्क है। इस मौके पर प्रेस वार्ता में सबीहा हसन, शहला जबीं,निखत कौसर वारसी, बावला शेखर और शबाना मौजूद थी।

कोई टिप्पणी नहीं है

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
Exit mobile version