घोड़थम्बा ओपी में एएसआई के सेवानिवृत होने पर दी गयी विदाई
घोड्थम्बा / जन की बात
घोड़थम्बा ओपी में पिछले तीन वर्षों से पदस्थापित रहे एएसआई परशुराम तिवारी के सेवा निवृत्त होने पर ओपी प्रभारी ओम प्रकाश कुमार के नेतृत्व में घोड़थम्बा पुलिस तथा समाजसेवियों द्वारा समारोह पूर्वक विदाई दी गई। इस दौरान उनके कार्यकाल में किए गए कार्यों का सराहना करते हुए इंस्पेक्टर नवीन कुमार तथा सांसद प्रतिनिधि संजय यादव ने कहा कि सरकारी पदों पर रहने वाले सभी को समयाविधि पूर्ण होने पर जाना पड़ता है। पर अपने कार्यों और सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए लोगों के दिलों में कोई स्थान बना लेता है तो उनसे बेहतर बिदाई नही हो सकती है। कहा कि जहां रहे स्वस्थ रहते हुए सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते रहें। जबकी गढ़वा जिला के अंचल नावाडीह निवासी परशुराम तिवारी ने लोगों का आभार ब्यक्त करते हुए कहा कि 20 फरवरी 1986 को आरक्षी पद पर राँची में बहाल हुए थे। और राँची, चांयबासा, तथा धनबाद में रहे जहां 01सितम्बर 2014 को एएसआई के पद प्रोन्तति होने के बाद गिरिडीह जिला के सैशन कोर्ट में पद नयुक्त किया गया। वहीं विदाई समारोह के दौरान ओपी प्रभारी ओम प्रकाश कुमार के अलावे, एसआई अभिषेक कुमार, सामु बांडों, सतेंद्र कुमार, अरविंद सिंह, समाजसेवी रामदेव विश्वकर्मा, सांसद प्रतिनिधि जयप्रकाश साहा, लखन सिंह यादव, चरण सिंह यादव, मो. नवाब अली, संतोष साव, सुनील साव, महेश स्वर्णकार, मनोज यादव, अरविंद सिंह, विभूति राणा सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।