होम हादसा गुजरात से मथुरा जा रही बस का भरतपुर में एक्सीडेंट

गुजरात से मथुरा जा रही बस का भरतपुर में एक्सीडेंट

0

गुजरात से मथुरा जा रही बस का भरतपुर में एक्सीडेंट हो गया। इसमें 11 यात्रियों की मौत हो गई। पुलिस मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य शुरू किया।

भरतपुर/जन की बात

राजस्थान के भरतपुर जिले में बुधवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां एक ट्रक और बस की टक्कर हो गई, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 20 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। बता दें कि यात्रियों से भरी बस गुजरात से मथुरा की तरफ जा रही थी।

घायलों को कराया अस्पताल में भर्ती

दरअसल, जयपुर-आगरा हाइवे पर नदबई थाना इलाके में बस खराब हो गई। ड्राइवर ने बस को खड़ा किया और ठीक करने की कोशिश करने लगा। तभी पीछे से आए ट्रक ने खड़ी बस में टक्कर मार दी। पुलिस का कहना है कि हादसे में 11 लोगों की मौके पर मौत हो गई है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल, हादसे के बारे में और जानकारी ली जा रही है।

भावनगर से मथुरा जा रही थी बस

पुलिस ने बताया कि यह बस गुजरात के भावनगर से चलकर जयपुर और भरतपुर होते हुए उत्तर प्रदेश के मथुरा जा रही थी। सुबह करीब 5 बजे ये हादसा हुआ। मरने वालों में 6 महिलाएं और पांच पुरुष बताए जा रहे हैं। सभी यात्रियों को एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर्स ने 11 लोगों को मृत घोषित कर दिया। करीब 20 गंभीर घायलों का इलाज चल रहा

है।

कोई टिप्पणी नहीं है

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
Exit mobile version