होम झारखण्ड हेमंत सरकार द्वारा राज्य के पत्रकारों को सौगात

हेमंत सरकार द्वारा राज्य के पत्रकारों को सौगात

0
Jharkhand para teacher vetanman
Jharkhand para teacher vetanman

हेमंत सरकार द्वारा राज्य के पत्रकारों को सौगात

रांची/जन की बात

हेमंत सरकार ने सूबे के पत्रकारों को बड़ी सौगात देने की घोषणा की है। गुरुवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य में कार्यरत सभी तरह के मीडिया कर्मियों को स्वास्थ्य बीमा योजना से जोड़ने की घोषणा की है। हेमंत सोरेन ने इसको लेकर राज्य सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा झारखंड राज्य पत्रकार स्वास्थ्य बीमा योजना नियमावली-2021 के गठन और इसकी नियमावली के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।इसे मंत्रिमंडल से पारित कराकर लागू किया जायेगा। इस के तहत राज्य में काम करने वाले सभी तरह के दैनिक, साप्ताहिक, पाक्षिक, मासिक, पत्रिका, समाचार एजेंसी, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, वेब साइट्स/वेब पोर्टल(न्यूज़) में कार्य कर रहे पत्रकारों, छायाकारों व्यंग्यकारों, चित्रकारों(न्यूज़) को भी यह सुविधा मिलेगी। पत्रकारों के लिए स्वास्थ्य बीमा ग्रुप बीमा के रूप में लागू होगी साथ हीं इसमें विमित ब्यक्ति(पत्रकार) के पति/पत्नी सहित दो निर्भर संतानों को भी यह लाभ मिलेगा। बीमा प्रीमियम राशि का 80 प्रतिशत भुकतान सरकार और 20 प्रतिशत बीमाधारक मीडियाकर्मी करेंगे। योजना के अनुसार मीडियाकर्मी का व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा पांच लाख रुपए का तथा उनके आश्रितों एवं सभी बीमितों को ग्रुप मेडक्लिेम भी कुल पांच लाख रुपए तक के चिकित्सा खर्च की सुविधा प्रदान की जाएगी। बीमा एक वर्ष के लिए मान्य होगा औऱ इसे हर वर्ष नवीनीकरण किया जायेगा।

कोई टिप्पणी नहीं है

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
Exit mobile version